36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति में एलाइड विषय वालों को भी मौका, कर सकेंगे आवेदन, पढ़ें बिहार की टॉप 5 खबरें

प्रदेश के सभी 13 विश्वविद्यालयों में प्रस्तावित असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर नियुक्ति के लिए सभी मुख्य विषयों से संबंधित एलाइड विषयों के डिग्रीधारक भी आवेदन कर सकेंगे. आवेदन मुख्य विषयों के तहत किये जा सकेंगे. वहीं, राज्य सरकार दारोगा के 2500 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया जल्द ही शुरू करने की तैयारी कर रही है. सिपाही के भी करीब 10 हजार के पदों को भरने का खाका खींचा जा रहा है. इधर सीएम नीतीश कुमार करेंगे मुजफ्फरपुर के पीकू अस्पताल का उद्घाटन, तो वहीं, बिहार में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या बढ़कर अब 4452 हो गयी है. इनमें 3187 से अधिक लोग प्रवासी हैं. और इससे इतर राज्य में अक्तूबर-नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए अगले 15 दिनों में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सभी राजनीतिक दलों से विचार- विमर्श करेंगे. स्वागत है बिहार की टॉप 5 खबरों में.

प्रदेश के सभी 13 विश्वविद्यालयों में प्रस्तावित असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर नियुक्ति के लिए सभी मुख्य विषयों से संबंधित एलाइड विषयों के डिग्रीधारक भी आवेदन कर सकेंगे. आवेदन मुख्य विषयों के तहत किये जा सकेंगे. विषय विशेषज्ञों की समिति ने इस आशय की रिपोर्ट हाल ही में बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग को सौंपी है, जिसे आयोग ने मंजूर कर लिया है. अब इस प्रस्ताव को शिक्षा विभाग भेज दिया गया है. उल्लेखनीय है कि एलाइड विषयों को मान्यता देने के लिए बिहार विश्वविद्यालय सेवा आयोग ने प्रदेश के जाने-माने विषय विशेषज्ञों की समिति बनायी थी. इस समिति की अनुशंसा पर ही एलाइड विषयों को मंजूरी दी गयी है.

बिहार में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या बढ़कर अब 4452 हो गयी है. इनमें 3187 से अधिक लोग प्रवासी हैं. गुरुवार को 28 जिलों में 126 नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये. वहीं, तीन और कोरोना संक्रमित की मौत हो गयी. इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़ कर 28 हो गयी है. जबकि अब तक 2121 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 85 लोग स्वस्थ हुए. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार नये केस में सबसे अधिक पूर्णिया के 13 मरीज हैं. इसके अलावा वैशाली व खगड़िया में 12-12, गोपालगंज में 10, नवादा में आठ, रोहतास, जहानाबाद व सुपौल में सात-सात, भागलपुर में छह, पटना में पांच, सहरसा, मधेपुरा, गया व बांका में चार-चार, बेगूसराय व नालंदा तीन-तीन, सारण, दरभंगा, समस्तीपुर, अरवल व जमुई में दो-दो और कैमूर, औरंगाबाद, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, लखीसराय, मुंगेर, पूर्वी चंपारण में एक-एक पॉजिटिव पाये गये हैं.

.

महाराष्ट्र में आये निसर्ग तूफान का असर गुरुवार को पटना के ऊपर भी देखने को मिला. पूरे दिन आसमान में बादल छाये रहे और शाम में हल्की बूंदा-बांदी भी हुई. आसमान में बादल छाये रहने से अधिकतम तापमान में करीब चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गयी है. मौसम विज्ञान केंद्र की मानें, तो शुक्रवार को भी बादल छाये रहेंगे और तेज हवा के साथ बारिश भी होने की संभावना है. गुरुवार को पटना का अधिकतम तापमान 31.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. यह अधिकतम तापमान सामान्य से सात डिग्री नीचे है. मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक ने बताया कि शुक्रवार को तेज हवा के साथ बारिश होने की संभावना है. वहीं, शनिवार मौसम साफ हो जायेगा.

राज्य में अक्तूबर-नवंबर में हाेने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए अगले 15 दिनों में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीइओ) एचआर श्रीनिवास सभी राजनीतिक दलों से विचार- विमर्श करेंगे. सीइओ श्री निवास ने बताया कि मान्यताप्राप्त राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की जायेगी. चुनाव आयोग के निर्देश पर इवीएम के भंडारण से लेकर उनकी मरम्मत का काम अब शुरू कराया जायेगा.

पुरानी इवीएम को भंडार से हटाया जायेगा. नयी मशीनों के भंडारण और रखरखाव का काम अगले सप्ताह से शुरू हो जायेगा. वर्चुअल रैली और प्रचार-प्रसार को लेकर सीइओ ने बताया कि इसका पहले से प्रयोग किया जा रहा है. इसके ऊपर होनेवाले खर्च का ब्योरा मंगाया गया था. आगामी विधानसभा चुनाव में सोशल मीडिया के खर्च का ब्योरा मांगा जायेगा. जितने भी प्लेटफार्म हैं, वहां से सूचनाएं मांगी जायेंगी. सीइओ ने बताया कि अब तक विधान परिषद चुनाव को लेकर किसी तरह का निर्देश नहीं मिला है.

चमकी बुखार (एइएस) एवं जापानी इंसेफ्लाइटिस (जेइ) से पीड़ित रोगियों के लिए एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर में 72 करोड़ की लागत से देश का पहला एक सौ बेड के पीकू (शिशु गहन चिकित्सा यूनिट) एवं 60 बेडों का इंसेफ्लाइटिस वार्ड बनकर तैयार हो गया है. इसका उद्घाटन शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. इसके साथ ही वहीं से 515 करोड़ की लागत से बनने वाले झंझारपुर राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल, मधुबनी के भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास होगा.

साथ ही 27.10 करोड़ की लागत से एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर अस्पताल का जीर्णोद्धार एवं उन्नयन कार्य का कार्यारंभ और 13.42 करोड़ की लागत से निर्मित मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल में 100 शैया वाले मातृ शिशु अस्पताल भवन का उद्घाटन भी किया जायेगा. इस समारोह में उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी सहित अन्य लोग उपस्थित रहेंगे. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने इसकी जानकारी दी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें