22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्यमंत्री पहुंचे खानकाह-ए-मुजीबिया

फुलवारीशरीफ: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को अचानक खानकाह-ए-मुजीबिया पहुंचे. वहां उन्होंने खानकाह के पीर साहब से बंद कमरे में एक घंटे गुफ्तगू की. बंद कमरे में पीर साहब और मुख्यमंत्री के बीच किन-किन विषयों पर बातें हुईं इस विषय में अभी तक कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है. लेकिन, खानकाह सूत्रों से मिली जानकारी के […]

फुलवारीशरीफ: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को अचानक खानकाह-ए-मुजीबिया पहुंचे. वहां उन्होंने खानकाह के पीर साहब से बंद कमरे में एक घंटे गुफ्तगू की. बंद कमरे में पीर साहब और मुख्यमंत्री के बीच किन-किन विषयों पर बातें हुईं इस विषय में अभी तक कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है.

लेकिन, खानकाह सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आगामी लोकसभा में अपनी पार्टी की जीत और अल्पसंख्यक मतदाताओं को रिझाने संबंधी विषयों पर विशेष चर्चा हुई. चुनाव अचार संहिता को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री के काफिले के साथ नहीं कोई सायरन बजा, न ही लाल, पीली बत्तियां नजर आ रही थीं.

ठीक 3.55 में मुख्यमंत्री का काफिला अचानक खानकाह पहुंचा. अपने हुजरे में रह रहे पीर साहब को मुख्यमंत्री के आने की सूचना दी गयी. खानकाह के सचिव मौलाना मिन्हाजुद्दीन ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया. 4.45 बजे जैसे ही मुख्यमंत्री खानकाह से बाहर निकले कि पत्रकारों ने उन्हें घेर कर यहां आने का मकसद जानना चाहा, लेकिन मुख्यमंत्री ने मुस्कुराते हुए इतना ही कहा कि वे बराबर यहां आते रहते हैं. मुख्यमंत्री की पीर साहब से गुरुवार की मुलाकात राजनीति रूप से जोड़ कर देखा जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें