पटना: आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता आंदोलन और धरना-अनशन जैसे लोकतांत्रिक हथियार का इस्तेमाल अब अपनी ही पार्टी के खिलाफ करना शुरू कर दिया है. उन्होंने पटना साहिब से अपनी ही प्रत्याशी परवीन अमानुल्लाह के चुनाव प्रचार में भाग नहीं लेने की घोषणा की है.
इन कार्यकर्ताओं का कहना है कि परवीन अमानुल्लाह एक तरफ चुनाव न लड़ने की घोषणा करती हैं और दूसरी तरफ टिकट के लिए दिल्ली में लाबिंग कर पटना साहिब संसदीय सीट से चुनाव लड़ रही हैं.
‘आप’ के पटना महानगर कार्यकर्ताओं ने परवीन अमानुल्लाह को पैराशूट प्रत्याशी बताते हुए कहा कि पार्टी ने अपने ही सिद्धांतों को ताक पर रखकर उन्हें उम्मीदवार बनाया है. बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर टिकट बंटवारे में जमीनी कार्यकर्ताओं को नजरअंदाज कर पैराशूट से चुनाव के वक्त उतरे नेताओं को तरजीह दिये जाने के खिलाफ ‘आप’ कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को गांधी मैदान के समीप कारगिल चौक पर धरना दिया और पटना साहिब संसदीय क्षेत्र की पार्टी प्रत्याशी व पूर्व मंत्री परवीन अमानुल्लाह के चुनाव प्रचार से खुद को दूर रखने की घोषणा की.
साथ ही उन्होंने पटना में पार्टी द्वारा प्रत्याशियों के चयन के लिए आयोजित साक्षात्कार में भी भाग नहीं लिया था. पटना महानगर कार्यकर्ताओं ने तो पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से परवीन अमानुल्लाह पर लग रहे भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच कराने की भी मांग की है. कारगिल चौक पर धरना देने वालों में पार्टी के पटना महानगर इकाई के सचिव विकास आनंद, दीपक कुमार, रमेश सिंह, अशोक कुमार यादव, रोशन झा, रामजतन यादव, आशा किरण राय, अजीत चौहान, भरत कुमार, राजू कुमार सिंह, सुदामा सिंह समेत सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे. साथ ही पिछले दिनों पार्टी द्वारा चलाये सदस्यता अभियान में शामिल रहे . दर्जनों कार्यकर्ताओं ने भी धरना व अनशन में भाग लिया.