पटना: सरकार ने मेगा नौकरी अभियान के लिए स्नातक स्तरीय पदों को चिह्न्ति कर लिया है. इसमें आधा दर्जन विभाग के 47 पदों को चिह्न्ति किया गया है. स्नातक स्तरीय लगभग 10 हजार पद खाली हैं. वैसे 30 अप्रैल के बाद स्पष्ट हो पायेगा कि कुल कितने पद खाली हैं और कितने पदों को भरने के लिए नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो पायेगी.
सामान्य प्रशासन विभाग से जारी अधिसूचना के अनुसार मूल रूप से समाज कल्याण, जेल विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य, कृषि, पशुपालन, मंत्रिमंडल सचिवालय तथा पर्यावरण एवं वन विभाग के 47 पद स्नातक स्तरीय शैक्षणिक योग्यता वाले होंगे. इससे पहले इंटर स्तरीय शैक्षणिक योग्यता वाले पद चिह्न्ति किये गये थे. मुख्य सचिव अशोक कुमार सिन्हा ने हाल ही बिहार राज्य कर्मचारी चयन आयोग व बिहार लोक सेवा आयोग के साथ बैठक कर नियुक्ति प्रक्रिया की समीक्षा की थी. सभी विभाग 30 अप्रैल तक रिक्तियों की संख्या की जानकारी देगा.
इन पदों को किया गया चिह्न्ति : जिन स्नातक स्तरीय शैक्षणिक योग्यता वाले पदों को चिह्न्ति किया गया है, उनमें समाज कल्याण विभाग के अधीन अधीक्षक, अधीक्षिका, उपाधीक्षक, उपाधीक्षिका, राजकीय नेत्रहीन उच्च एवं मध्य विद्यालय के सहायक शिक्षक, शिक्षिका, निजी सहायक, सांख्यिकी सहायक, पौष्टिक आहार निरीक्षक, संगीत शिक्षक, काउंसेलर, प्रोवेशन ऑफिसर, एजुकेटर, वोकेशनल इंस्ट्रक्टर, आर्ट, क्राफ्ट, म्यूजिक शिक्षक/ शिक्षिका, मंत्रिमंडल सचिवालय के अधीन राजभाषा सहायक, उर्दू अनुवादक, संपादक राजभाषा पत्रिका, प्रयोगशाला सहायक ( विज्ञान), परीरक्षण सहायक, माप एवं तौल निरीक्षक, कलाकार, गव्य क्षेत्रीय पदाधिकारी, गव्य तकनीकी पदाधिकारी, डाटा इंट्री ऑपरेटर, फोटोग्राफर, रसायन सहायक, अंकेक्षक, वनों के क्षेत्र पदाधिकारी, सहायक अधीक्षक, गृहपति सह लिपिक, प्रवर्तन अवर निरीक्षक, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, सहायक अनुसंधान पदाधिकारी, पौधा संरक्षण निरीक्षक/ समकक्ष, कृषि समन्वयक, क्रीड़ा प्रशिक्षक, उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा, शारीरिक शिक्षा अनुदेशक, मूर्तिकार, कनीय उद्यान पदाधिकारी, व्याख्याता शारीरिक शिक्षा ( फिजिकल कॉलेज), एसएमआई ( एनसीसी) अवधायक व संरक्षण सहायक हैं.
नौकरी की उम्मीद
मई के तृतीय सप्ताह में विज्ञापन
जून के तृतीय सप्ताह में जमा होंगे आवेदन
अगस्त के अंतिम सप्ताह में परीक्षा
सितंबर के अंतिम सप्ताह में रिजल्ट
मुख्य परीक्षा के लिए अक्तूबर में विज्ञापन
नवंबर के अंतिम सप्ताह तक लिये जायेंगे आवेदन
जनवरी के दूसरे सप्ताह में ली जायेगी परीक्षा
मार्च के प्रथम सप्ताह में जारी किया जायेगा रिजल्ट
मार्च के अंत या अप्रैल के प्रथम सप्ताह में काउंसेलिंग
अप्रैल के अंतिम सप्ताह में ही नियुक्ति के लिए सरकार को भेजी जायेगी अनुशंसा