22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब के साथ तीन गिरफ्तार

धड़-पकड़. देवघर से इंडिका कार से शराब ले जा रहा था फतुहा सोनो (जमुई) : जमुई-चकाई मुख्य मार्ग के बटिया घाटी से रविवार के तड़के सुबह सोनो पुलिस ने एक कार से ले जाये जा रहे मसालेदार देसी शराब के 1030 पाउच के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. शराब के साथ साथ उस […]

धड़-पकड़. देवघर से इंडिका कार से शराब ले जा रहा था फतुहा
सोनो (जमुई) : जमुई-चकाई मुख्य मार्ग के बटिया घाटी से रविवार के तड़के सुबह सोनो पुलिस ने एक कार से ले जाये जा रहे मसालेदार देसी शराब के 1030 पाउच के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. शराब के साथ साथ उस इंडिका कार को भी पुलिस ने जब्त कर लिया जिसमे शराब लाया जा रहा था. गिरफ्तार कार का मालिक सह चालक 23 वर्षीय सनोज कुमार साकिन सुकुमारपुर थाना राघोपुर जिला वैशाली के अलावे कार से गिरफ्तार अन्य दो युवकों की पहचान पटना जिला के फतुहा थाना क्षेत्र के मोजीपुर निवासी उदय राय के पुत्र 22 वर्षीय रणजीत कुमार व 19 वर्षीय मनजीत कुमार के रूप में की गयी है.
जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि रविवार के तडके सुबह एसआइ कैलाश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में पुलिस द्वारा बटिया घाटी के चिरेन पुल के समीप शराब तस्करी की संभावना को लेकर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया था. इसी क्रम में झारखंड की ओर से आ रही इंडिका कार से पुलिस ने कई प्लास्टिक बोरा में छिपाकर रखे गए देसी मसालेदार शराब के 200 एमएल वाले 1030 पाउच को बरामद किया.
दुमका के कुमड़ाबाग में निर्मित इस मसालेदार देसी शराब का बिक्री प्रक्षेत्र हजारीबाग है. गिरफ्तार युवकों ने पुलिस को बताया कि फतुहा के मुकेश कुमार राय के कहने पर देवघर में उन्हें किसी आज्ञात व्यक्ति ने लाकर पाउच भरा बोरा दिया था जिसे फतुहा में शराब सरगना मुकेश को सौंपना था. इस एवज में मुकेश उसे दस हजार रुपये देता. पुलिस शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार तीनों युवकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए गृह थाना से उसके आपराधिक रिकार्ड तलाशने का प्रयास कर रही है.
20 बोतल शराब जब्त
सोनवर्षाराज. स्थानीय थाना पुलिस समेत जिले के अन्य थाना पुलिस द्वारा सोनवर्षा बाजार स्थित विभिन्न शराब बेचने वालो के घरों, दुकान तथा घर के पिछवाड़े शनिवार देर रात तक चली छापेमारी में शराब की 750 एमएल की 19 बोतल व 375 की एक विदेशी शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी.
जब्त शराब में साढ़े सात सौ एमएल की रायल स्टैग की 19 व 375 की एक बोतल घर एवं पिछवाड़े की जमीन में बने गड्ढे से बरामद करने में सफलता पायी. इस बाबत स्थानीय थानाध्यक्ष मो इजहार आलम ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सोनवर्षा बाजार निवासी अनिल विश्वास, बीरबल विश्वास को गिरफ्तार कर अवैध रूप से बेची जा रही 20 बोतल विदेशी शराब जब्त किये गये. वहीं रविवार दोपहर गिरफ्तार बीरबल विश्वास एवं अनिल विश्वास को सहरसा न्यायालय के सुपुर्द कर दिया गया. अवैध शराब की धड़ पकड़ के बीच शराब कारोबारी में दहशत का आलम है.
छापेमारी के मौके पर बसनही थानाध्यक्ष पवन पासवान, सौरबाजार थानाध्यक्ष मनीष रजक, पतरघट ओपी प्रभारी कमलेश कुमार, बैजनाथपुर ओपी प्रभारी शंभुनाथ, सहायक निरीक्षक लालदेव हरिजन, अरूण कुमार, विनोद चौधरी सहित पुलिस दल मौजूद थे.
शराब के तीन धंधेबाज धराये, बोलेरो जब्त
औरंगाबाद : औरंगाबाद-अंबा रोड में दोमुहान पुल के समीप उत्पाद विभाग द्वारा चलाये गये जांच अभियान में शराब के साथ तीन धंधेबाजो को गिरफ्तार किया गया. दो धंधेबाज बोलेरे वाहन से पकड़े गये, जबकि एक यात्री बस से पकड़ा गया. उत्पाद अधीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि दोमुहान पुल के समीप उत्पाद विभाग वाहनों की जांच कर रहा था. सूचना मिली कि झारखंड के रास्ते शराब लायी जा रही है.
सूचना के आधार पर हुई जांच में एक बोलेरो से देशी शराब के 55 पाउच के साथ जपला थाना क्षेत्र के गंगवार बरवाडीह गांव के अजय कुमार पासवान और डेहरी के पाली रोड निवासी कृष्णा साव को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के दौरान पता चला कि जो बोलेरो जब्त हुई है वह एडमैक कंपनी को भाड़े पर दी गयी थी, जिसका नाजायज ढंग से अजय ने फायदा उठाते हुए शराब की सप्लाइ में लगा दिया. अजय के पास से एक ड्राइविंग लाइसेंस मिला है, जो संजय पासवान के नाम से है.
इसकी जांच की जा रही है. उत्पाद अधीक्षक ने यह भी बताया कि जांच पड़ताल के दौरान एक यात्री बस से अंबा के जगदीशपुर निवासी सोनू कुमार को बीयर की चार बोतलों के साथ गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ के बाद तीनो धंधेबाजो को जेल भेज दिया गया. छापेमारी अभियान में इंस्पेक्टर सुभाष सिंह ,अवर निरीक्षक आशुतोष कुमार शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें