बिहार निर्मित ट्यूबर्ग और किंगफिशर ब्रांडेड बियर के कार्टन से पूरा कमरा भरा था. कमरे में जमीन से लेकर छत की सीलिंग तक बियर के कार्टन ठूंस- ठूंस कर रखे थे. इस दौरान मकान मालिक राघोपुर दियारा निवासी विजय राय के बेटे पप्पू यादव को घर से गिरफ्तार कर लिया गया. संजय राय नगर निगम के वार्ड नंबर 13 से पार्षद का चुनाव भी लड़ रहा है.
गिरफ्तारी के बाद पप्पू ने बताया कि सारा माल संजय राय का है. भिखाचक निवासी संजय राय का शराबबंदी से पहले बियर बार नाइट हंटर चलाता था. पप्पू ने बताया कि पांच महीना पहले संजय राय ने उसके मकान के कमरे को किराये पर लिया था. पुलिस को पप्पू के बयान पर यकीन नहीं हो रहा है क्योंकि बरामद बियर के कार्टन जिस हालत में थे उसे देख लगता है कि शराबबंदी के बाद संजय राय ने माल को छिपाने के लिए इस मकान का इस्तेमाल किया. कई कार्टन इस कदर सड़ा और फटा हुआ था, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह माल शराबबंदी के बाद से ही यहां छिपा दिया गया हो. निगम चुनाव लड़ रहे संजय राय की मुश्किलें अब इस बरामदगी के बाद काफी बढ़ सकती हैं. माना जा रहा है कि संजय राय ने वोटरों को लुभाने के लिए यह खेप छिपा रखी थी. पप्पू के बयान पर संजय राय के खिलाफ मामला दर्ज कर रही है.