बाढ़: बाढ़ थाने के कालीस्थान मलाही गांव में हुई गोलीबारी के दौरान जख्मी वृद्ध सुखदेव पासवान की इलाज के दौरान पटना के नर्सिंग होम में शुक्रवार की देर रात को मौत हो गयी.परिजनों ने शनिवार की देर शाम को शव के बाढ़ पहुंचने के बाद कार्रवाई व मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर […]
बाढ़: बाढ़ थाने के कालीस्थान मलाही गांव में हुई गोलीबारी के दौरान जख्मी वृद्ध सुखदेव पासवान की इलाज के दौरान पटना के नर्सिंग होम में शुक्रवार की देर रात को मौत हो गयी.परिजनों ने शनिवार की देर शाम को शव के बाढ़ पहुंचने के बाद कार्रवाई व मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया. बाद में एनएच को आक्रोशित लोगों ने करीब एक घंटा तक जाम कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार 24 मई की रात को यज्ञशाला में शक्ति प्रदर्शन को लेकर की गयी गोलीबारी के दौरान सुखदेव के पेट में गोली लग गयी थी. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सुबह से ही गांव में सैफ जवानों के साथ थानाध्यक्ष मनोज सिन्हा तैनात थे.
शनिवार को शव के बाढ़ पहुंचते ही ग्रामीणों ने कार्रवाई एवं मुआवजे की मांग को लेकर एनएच जाम कर दिया. बाद में पुलिस के समझाने पर जाम समाप्त किया गया. वहीं, दूसरी तरफ इस हत्याकांड को लेकर पुलिस ने चार दिन बाद मृतक के पुत्र जयशंकर पासवान द्वारा दिये गये फर्द बयान के आधार पर 10 ज्ञात एवं 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर ली है. बाढ़ के थानाध्यक्ष मनोज सिन्हा ने बताया कि इस कांड में शामिल आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है.
वहीं आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने पर उनकी संपत्ति कुर्क की जायेगी. बहरहाल पुलिस स्थिति को नियंत्रित करने में लगी हुई है. सभी आरोपित फरार बताये जाते हैं.