पटना:भाजपा के प्रधान मंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी गुरुवार को बिहार के किसानों से रू-ब-रू होंगे. वे सूबे के 52 स्थानों पर किसानों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये चाय पर चर्चा में शामिल होंगे. बिहार में किसानों से रूबरू होने का उनका यह पहला कार्यक्रम है. इसकी जानकारी पार्टी के प्रदेश महामंत्री और कार्यक्रम के समन्वयक संजीव चौरसिया ने दी.
वे गुरुवार की शाम पांच बजे से रात्रि के आठ बजे तक किसानों के साथ चाय पर चर्चा के दौरान उनका कुशल-क्षेम जानेंगे. शाम पांच बजे से रात्रि आठ बजे तक वह विदर्भ में होंगे, वहीं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से किसानों की उनकी सीधी बात होगी. वह बांका, बेगूसराय, भोजपुर, मुजफ्फरपुर, नवादा, पूर्णिया, रोहतास, सुपौल, गया और अररिया में दो-दो स्थानों पर, जबकि पटना और पश्चिमी चंपारण में चार-चार,भागलपुर में तीन तथा गोपालगंज और कटिहार में एक-एक स्थानों पर आयोजित चाय पर चर्चा में शरीक होंगे. कार्यक्रम के संयोजक डॉ संजीव ने बताया कि नरेंद्र मोदी की चाय पर चर्चा कार्यक्रम देश भर में लोकप्रिय हो रहा है.