Advertisement
वैशाली में लीची व्यवसायी को मार डाला
भगवानपुर (वैशाली) : भगवानपुर थाना क्षेत्र के बराहरूप गांव में गुरुवार की रात लीची की रखवाली कर रहे एक व्यवसायी की चाकू घोंप कर हत्या कर दी गयी. मृतक कैलाश पासवान उर्फ टुनटुन पासवान (45 वर्ष) उसी थाना क्षेत्र के गोढ़िया चमन गांव का रहनेवाला था. यह घटना तब हुई, जब वह बराहरूप गांव स्थित […]
भगवानपुर (वैशाली) : भगवानपुर थाना क्षेत्र के बराहरूप गांव में गुरुवार की रात लीची की रखवाली कर रहे एक व्यवसायी की चाकू घोंप कर हत्या कर दी गयी. मृतक कैलाश पासवान उर्फ टुनटुन पासवान (45 वर्ष) उसी थाना क्षेत्र के गोढ़िया चमन गांव का रहनेवाला था.
यह घटना तब हुई, जब वह बराहरूप गांव स्थित लीची के बगीचा में सोया हुआ था. घटना की जानकारी मिलते ही आक्रोशित लोगों ने शव को एनएच-77 पर गोढ़िया पुल के समीप रख कर जाम कर दिया. परिजनों ने पुलिस को बताया कि एक दिन पहले लीची तोड़ने से मना करने पर किसी से विवाद हुआ था. कैलाश ने इसकी जानकारी पत्नी को दी थी. हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि विवाद किसके साथ हुआ था.
एनएच पर जाम और वाहनों की आवाजाही ठप होने की सूचना मिलते ही भगवानपुर थाने की पुलिस दलबल के साथ वहां पहुंची. आक्रोशित लोग हत्यारों को गिरफ्तार करने और मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग पर अड़े रहे. तीन घंटे बाद बीडीओ मौके पर पहुंचे और पारिवारिक लाभ योजना के तहत बीस हजार रुपये का चेक मुहैया कराया. भगवानपुर पुलिस ने भी हत्यारों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया. इसके बाद आक्रोशित लोग शांत हुए. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक के पुत्र अमरनाथ कुमार उर्फ भोला के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. फिलवक्त पुलिस कई बिंदुओं पर जांच-पड़ताल कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement