पटना : लोकसभाध्यक्ष मीरा कुमार, भाजपा के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह और लोजपा उम्मीदवार चिराग पासवान बिहार में लोकसभा की छह सीटों के लिए आज नामांकन दाखिल करने वाले 25 उम्मीदवारों में शामिल हैं.
इन छह सीटों के लिए तीसरे चरण में 10 अप्रैल को मतदान होगा. मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि वर्तमान सांसद मीरा कुमार ने अपना नामांकन पत्र सासाराम (अनुसूचित जाति) से कांग्रेस के टिकट पर दाखिल किया जहां से तीन अन्य उम्मीदवार रविकांत चौधरी (निर्दलीय), तेतारी देवी (भाकपा माले लिबरेशन) और सरोज राम (बहुजन मुक्ति पार्टी) ने भी अपने नामांकन पत्र दाखिल किये. 68 वर्षीय कांग्रेस नेता मीरा कुमार लगातार तीसरी बार सांसद बनने के प्रयास में चुनाव मैदान में उतरी हैं.