19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब के धंधे में लिप्त महिला कांस्टेबल गिरफ्तार

बख्तियारपुर : पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नया टोला माधोपुर स्थित एक मकान में छापेमारी कर शराब के धंधे से जुड़े महिला कांस्टेबल सहित तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया. छापेमारी के दौरान पुलिस ने उक्त मकान से देसी शराब, खाली बैग और नकदी भी बरामद की. जानकारी के अनुसार शराब के कारोबार […]

बख्तियारपुर : पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नया टोला माधोपुर स्थित एक मकान में छापेमारी कर शराब के धंधे से जुड़े महिला कांस्टेबल सहित तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया. छापेमारी के दौरान पुलिस ने उक्त मकान से देसी शराब, खाली बैग और नकदी भी बरामद की.
जानकारी के अनुसार शराब के कारोबार करने की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने अपराध अनुसंधान शाखा सचिवालय में कार्यरत महिला कांस्टेबल माला देवी के घर पर छापेमारी की. स दौरान पुलिस ने वहां से उन्नीस पाउच देसी शराब, चार खाली बैग और दस हजार के करीब रुपये भी बरामद किये. पुलिस ने उक्त मकान में रह रहे किरायेदार अजय कुमार को भी एक बोतल अंगरेजी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया. साथ ही इस धंधे से जुड़े माला देवी के देवर रवींद्र राय उर्फ कंजूसवा को भी गिरफ्तार कर लिया.
चश्मदीदों ने बताया की छापेमारी के कुछ ही घंटे पूर्व भारी मात्रा में शराब को लेकर अन्य कारोबारी चले गये थे. इस कारण बहुत कम मात्रा में शराब बरामद हुई. माला देवी के पति हरेंद्र राय अपराध अनुसंधान शाखा में कार्यरत था. दस वर्ष पूर्व उनके मृत्यु के उपरांत उनकी पत्नी माला देवी को अनुकंपा के आधार पर नौकरी मिली, लेकिन नौकरी के साथ-साथ अवैध कमाई के लालच में वह शराब के धंधे से जुड़ गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें