पटना सिटी : कसेरा टोली के समीप में स्थित खत्री जीतू लाल मार्केट में दुकान में आग लग गयी. आग की प्रचंड लपटों को काबू करने के लिए दो घंटे से अधिक का समय फायरकर्मियों को लगा. बताया जाता है कि शुक्रवार की मध्य रात लगभग दो बजे बंद दुकान से तेज धुआं निकल रहा था, जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस व फायर ब्रिगेड दी .
हालांकि, अगलगी का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. दुकानदार विरेंद्र कुमार ने बताया दुकान में रैक, फर्नीचर, गिफ्ट आइटम आदि जल कर नष्ट हो गया, जो दो लाख रुपये से अधिक का था.