19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवाहिता की हत्या, पिता हिरासत में

ऑनर कीलिंग का शक. जांच से होगी स्थिति स्पष्ट, परिजन थे नाराज पटना : बुद्धा कॉलोनी थाने के छक्कन टोला में विवाहिता लक्ष्मी देवी की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. यह घटना शुक्रवार की रात बारह बजे की है. अपराधियों ने लक्ष्मी को एक गोली मारी. उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी […]

ऑनर कीलिंग का शक. जांच से होगी स्थिति स्पष्ट, परिजन थे नाराज
पटना : बुद्धा कॉलोनी थाने के छक्कन टोला में विवाहिता लक्ष्मी देवी की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. यह घटना शुक्रवार की रात बारह बजे की है. अपराधियों ने लक्ष्मी को एक गोली मारी.
उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया और उसके पिता चैतू पासवान को हिरासत में ले लिया है.
इधर, इस मामले में विवाहिता के पति सन्नी की ओर से लगाये गये आरोपों के बाद ऑनर कीलिंग का मामला सामने आ रहा है. सन्नी ने इस मामले में लक्ष्मी के पिता चैतू पासवान, उसके भाई शंकर उर्फ विधायक, जेल में बंद अजय यादव, उदय यादव और पटना सिटी स्थित ननिहाल के तीन लोगों को नामजद आरोपित बनाया है.
हालांकि, ऑनर कीलिंग के संबंध में फिलहाल पुलिस कुछ स्पष्ट नहीं कर रही है. पुलिस का कहना है कि यह तो सन्नी का बयान है, लेकिन जब तक मामले की पूरी छानबीन नहीं कर ली जाती है, तब तक इस संबंध में कुछ भी कहना ठीक नहीं है. पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और उसके भाई शंकर की खोजबीन हो रही है.
पिता बार-बार बदल रहे बयान : पुलिस सूत्रों के अनुसार शंकर के बारे में उसके पिता चैतू पासवान ने कभी दिल्ली, तो कभी कोलकाता में होने की जानकारी दी. पिता के बदलते बयान के बाद पुलिस ने भी अपने स्तर पर पता किया है, तो शंकर के बिहार के बाहर होने की बात पुष्ट नहीं हो रही है. साथ ही शंकर उर्फ विधायक भी आपराधिक चरित्र का है. सन्नी ने भी उसी पर ही हत्या का शक जाहिर किया है. अभी तक जांच में जो भी मामले सामने आये है, उससे यह संभावना जतायी जा रही है कि मामला ऑनर कीलिंग का है.
पिता व भाई लक्ष्मी की अंतरजातीय प्रेम विवाह से काफी नाखुश चल रहे थे और यह भी एक कारण हो सकता है. इसके साथ ही सन्नी के दिये गये बयान के संबंध में भी जांच चल रही है कि आखिर दरवाजा किसने खोला? इस मामले में बुद्धा कॉलोनी थानाध्यक्ष मनोज मोहन ने बताया कि फिलहाल उसके पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. सन्नी के बयान पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.
दरवाजा नॉक किया, खुलने पर कर दी फायरिंग
सन्नी ने पुलिस को जानकारी दी है कि शुक्रवार की देर रात 12 बजे पांच-सात की संख्या में नकाबपोश हथियारबंद अपराधी पहुंचे और उनका दरवाजा नॉक किया. उसने दरवाजा खोला, तो वे लोग उससे भिड़ गये और फायरिंग कर दी. हो-हल्ला सुन कर उसकी पत्नी लक्ष्मी आ गयी थी और फायरिंग होते ही वह सामने आ गयी और उसे गोली लग गयी. जिसके कारण उसकी मौत हो गयी. वे लोग उसे मारने के लिए ही आये थे और इसलिए उस पर फायरिंग की थी. इस घटना में उसके पिता चैतू पासवान, भाई शंकर उर्फ विधायक समेत सात लोगों का हाथ है.
सन्नी-लक्ष्मी ने किया था अंतरजातीय प्रेम विवाह
सन्नी व लक्ष्मी ने प्रेम विवाह किया था. दोनों का घर छक्कन टोला में आसपास में ही है. करीब सात-आठ माह पहले ही दोनों ने शादी की थी और वह गर्भवती भी थी. अंतरजातीय प्रेम विवाह के कारण दोनों ही परिवार के बीच तनाव पहले से ही था. तीन माह पहले इसी विवाद के कारण लक्ष्मी वापस अपने मायके में आकर रहने लगी थी. लेकिन, इधर कुछ दिनों से फिर अपने ससुराल आ गयी थी. जिसके कारण लक्ष्मी के परिजन काफी गुस्से में थे.
सन्नी के बड़े भाई विक्की की भी 13 फरवरी को हुई थी हत्या : उत्तरी मंदिरी के छक्कन टोला निवासी व कई कांडों के आरोपित विक्की को 13 फरवरी की रात अपराधियों ने गोलियों से भून दिया था. वह किदवईपुरी स्थित एक समारोह से खाना कर अपने साथियों के साथ वापस घर लौट रहा था. इसी बीच आधा दर्जन से अधिक की संख्या में अपराधी पहुंचे और फिर विक्की को पकड़ लिया और उसे गोली मार दी. इसके बाद हवाई फायरिंग कर उसके साथ रहे युवकों को भगा दिया.
इस संबंध में विक्की के भाई सन्नी के बयान पर खुशुबु, रंधीर, उदय, अजय समेत सात व कई अन्य अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. इस मामले में उदय, खुशबू व अजय जेल में बंद है. सन्नी ने इस बार भी अपनी पत्नी की हत्या मामले में उदय व अजय काे नामजद बनाया है. इसके अलावा ननिहाल से जमीन विवाद होने के कारण वहां के भी तीन लोगों को आरोपित बनाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें