22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुलासा: खांसी की दवा से मिटा रहे शराब की तलब

सफलता. मीठापुर बस स्टैंड में दवा की 600 बोतलों के साथ एक गिरफ्तार पटना : शराब के बदले अब खांसी की दवा की तस्करी नशा के लिए की जा रही है. इसका खुलासा उस समय हुआ, जब पटना पुलिस की टीम ने मीठापुर बस स्टैंड में छापेमारी कर मो असलम अंसारी को गिरफ्तार किया. इसके […]

सफलता. मीठापुर बस स्टैंड में दवा की 600 बोतलों के साथ एक गिरफ्तार
पटना : शराब के बदले अब खांसी की दवा की तस्करी नशा के लिए की जा रही है. इसका खुलासा उस समय हुआ, जब पटना पुलिस की टीम ने मीठापुर बस स्टैंड में छापेमारी कर मो असलम अंसारी को गिरफ्तार किया. इसके पास से 600 बोतलें खांसी की दवा विभिन्न कंपनियों की बरामद की गयी हैं. यह दवाएं बनारस में रोहित फार्मा से लायी गयी थीं. इसे अररिया लेकर जाना था.
असलम अंसारी मूल रूप से अररिया का रहने वाला है. वह वहां के एक दवा दुकानदार राकेश कुमार के लिए काम करता है. अंसारी बनारस से ट्रेन से पटना जंकशन पर उतरा और फिर वहां से टेंपो लेकर मीठापुर बस स्टैंड जा रहा था, ताकि बस से वह अररिया जा सके. लेकिन, वह रास्ते में ही चेकिंग में पकड़ा गया. उसने दवा से संबंधित कोई कागजात नहीं दिखाया. इसके बाद दवाएं जब्त कर ली गयीं. पूछताछ की गयी तो उसने पुलिस को बताया कि वह दवाओं को अररिया ले जा रहा था. उसे एक शीशी दवा पर दो रुपये मिलने थे. पुलिस अंसारी के पकड़े जाने के बाद ड्रग विभाग के अधिकारियों को भी इसकी जानकारी दी. बताया जाता है कि उक्त दवाओं में कोडिंग फॉस्फेट होता है, जिससे नशा होता है. सभी खांसी की दवाओं में इसका उपयोग किया जाता है.
80 रुपये की दवा बिकती है 500 रुपये में : खांसी की दवाएं बिना डॉक्टर के प्रिसक्रिप्शन के नहीं दी जाती है. लेकिन, ग्रामीण इलाकों में व बिना किसी डॉक्टर के कागजात के दवा दुकानदार इन दवाओं के लिए 500 रुपये तक वसूलते हैं. जबकि, इन दवाओं के एक बोतल की कीमत 80 रुपये होती है. ये दवाएं छात्रों के बीच काफी लोकप्रिय है.
मेस संचालक समेत चार गिरफ्तार
पटना : पीएमसीएच के चाणक्या पीजी हॉस्टल में पुलिस ने शराब को लेकर छापेमारी अभियान चलाया और इस दौरान मेस संचालक कुंदन के कमरे से और हॉस्टल परिसर में इधर-उधर फेंके गये काफी संख्या में ब्रांडेड व कीमती शराब की खाली बोतल बरामद किया गया. एक बोतल मिली, जो आधी खाली थी. इसके अलावा चाणक्या व धनवंती हॉस्टल के बीच में से भी खाली बोतल बरामद किया गया है. इस मामले में पुलिस ने मेस संचालक कुंदन कुमार, सिक्यूरिटी गार्ड रोहित कुमार, मेस कर्मचारी टुन्नी व चंदन को गिरफ्तार कर लिया है. मेस संचालक कुंदन मेस की आड़ में शराब बिक्री का धंधा पीएमसीएच के अंदर कर रहा था. बताया जाता है कि मेस संचालक का हॉस्टल की छत पर टंकी से सटा एक कमरा था.
पुलिस जब पहुंची तो वह बंद था. इसके बाद मेस के कर्मचारियों से ताला खुलवाया गया तो उस कमरे के अंदर इधर-उधर खाली बोतल पड़े थे. इसके बाद पुलिस ने चाणक्या व धनवंती हॉस्टल के बीच में झाड़ियों आदि की तलाशी ली तो वहां से भी खाली बोतल बरामद की गयी. हालांकि पुलिस ने मेडिकल छात्रों के कमरे की तलाशी नहीं ली. सिटी एसपी मध्य चंदन कुमार कुशवाहा ने बताया कि मेस संचालक समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है और कई शराब की खाली बोतल बरामद की गयी है.
पटना : पटना पुलिस ने ऑपरेशन विश्वास के तहत बुधवार की देर रात से लेकर गुरुवार की देर शाम तक शराब के खिलाफ अभियान चलाया और पटना जिला के 14 थाना क्षेत्रों
से 46 शराब के नशे में व्यक्ति व विक्रेताओं को गिरफ्तार कर लिया और उन लोगों के पास से 73 लीटर देशी शराब व 34 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया है. इसके साथ ही एक महिला को भी पकड़ा गया है. इन लोगों के पास से दो चारपहिया वाहन बरामद की गयी है.
ये दोनों वाहन मसौढ़ी में बरामद किये गये और इसमें से 34 बोतल विदेशी शराब की बोतल बरामद की गयी. इसके साथ ही बिहटा में 11 पुरुष व एक महिला को गिरफ्तार किया गया. एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि शराब जहां से भी जब्त होगी तो उक्त मकान या होटल को सील करने के साथ ही जब्त करने की भी कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें