18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अररिया से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे जाकिर

– कार्यकर्ताओं के आग्रह पर किया एलान – कहा-कार्यकर्ताओं का सम्मान ही मेरी पूंजी अररिया : लोजपा को छोड़ कर जदयू में शामिल हुए अररिया के विधायक जाकिर अनवर अब अररिया लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे. मंगलवार को विधायक प्रतिनिधि इश्तियाक आलम की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं की बैठक महादेव चौक स्थित कार्यालय में हुई. […]

– कार्यकर्ताओं के आग्रह पर किया एलान

– कहा-कार्यकर्ताओं का सम्मान ही मेरी पूंजी

अररिया : लोजपा को छोड़ कर जदयू में शामिल हुए अररिया के विधायक जाकिर अनवर अब अररिया लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे. मंगलवार को विधायक प्रतिनिधि इश्तियाक आलम की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं की बैठक महादेव चौक स्थित कार्यालय में हुई. इसमें जाकिर अनवर के चुनाव लड़ने की जानकारी दी गयी.

बैठक में कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आरोप लगाया कि उन्होंने टिकट देने के नाम पर वादा खिलाफी की. कार्यकर्ताओं का कहना था कि जाकिर अनवर पिछले लोकसभा चुनाव में लोजपा प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़े थे. वे महज 20 हजार मतों से पराजित हुए थे. उनको दो लाख 62 हजार मत मिला था. कार्यकर्ताओं का कहना था कि एक साजिश के तहत मुख्यमंत्री ने वादा करने के बावजूद विधायक जाकिर अनवर को टिकट नहीं दिया.

कार्यकर्ताओं ने विधायक जाकिर अनवर को चुनाव लड़ने का न्योता दिया, तो वे भी मान गये. बैठक में कौशर जिया, शम्स रेजा मुर्शीद, मो आजाद, पूर्व मुखिया मतीन, मंजर आलम, मंजूर आलम, चेयरमैन आरिफ, सिकंदर यादव, विश्वमोहन यादव, मीर बबलू सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे. वहीं इस बाबत विधायक जाकिर अनवर ने पटना से दूरभाष पर बताया कि कार्यकर्ताओं का सम्मान मेरी राजनैतिक पूंजी है. अगर कार्यकर्ताओं ने चुनाव लड़ने का फैसला लिया है, तो निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अररिया लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ूंगा. बहरहाल विधायक अनवर के निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अररिया लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की घोषणा से सियासी हलचल तेज हो गयी है. विधायक प्रतिनिधि इश्तियाक आलम ने कहा कि कार्यकर्ताओं ने चुनावी तैयारी शुरू कर दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें