मधुबनी : जयनगर थाने के चमुआ टोले के समीप एक बंद ईंट भट्ठा परिसर में बुधवार की सुबह पुलिस के साथ मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी अपराधी रंजीत महतो मारा गया.
उसके पास से दो कारबाइन, तीन मैगजीन, 26 कारतूस, एक बाइक व चार सिम कार्ड बरामद किये गये. करीब आधे घंटे तक चली मुठभेड़ में दोनों ओर से फायरिंग की गयी. इसमें रंजित महतो ढेर हो गया. यह कार्रवाई रंजीत के एक साथी बाला मिश्र को भी गिरफ्तार कर लिया गया.
रंजीत महतो पर जिले में करीब दो दर्जन, समस्तीपुर में एक हत्या व खगड़िया में कई आपराधिक मामले दर्ज थे. इसमें हत्या, लूट, फिरौती, रंगदारी समेत अन्य मामले शामिल हैं. एसपी दीपक बरनवाल ने बताया कि एनकाउंटर में शामिल पुलिस अधिकारियों को 50 हजार इनाम देने की अनुशंसा विभाग से की जायेगी.