खैरा : गोपालपुर गांव के रमानी टोला निवासी विवाहिता ने पति के प्रताड़ना से तंग आकर दो साल की पुत्री के साथ कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली. इस घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. पुलिस ने शव को कुआं से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया. घटना के बाद से पति व उनके परिवार वाले घर में ताला लगाकर फरार हैं. मृतका के पिता ने खैरा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. ग्रामीणों ने कहा कि सोनम देवी (28 वर्षीय) के साथ उसका पति चंदन राम हमेशा मारपीट किया करता था.
सोमवार की रात्रि भी नशे में धुत होकर मारपीट करने लगा. इससे तंग आकर विवाहिता सोनम देवी दो साल की पुत्री के साथ घर से निकल गयी. सुबह कुएं में ग्रामीणों ने उन दोनों का शव देखा. सूचना मिलते ही अवर निरीक्षक दीपक कुमार घटना स्थल पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेजा. मृतका के पिता बालमुकुंद राम ने खौरा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. कहा कि पुत्री की सोनम की शादी तीन वर्ष पूर्व चंदन राम के साथ हुई थी. शादी के कुछ ही दिन के बाद से चंदन दहेज आदि की मांग करने लगा और नहीं मिलने पर मारपीट किया करता था.