23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में चल रही थी रेव पार्टी, पुलिस को स्कॉर्पियो में मिले अंत:वस्त्र, जाने फिर क्या हुआ

एनआरआइ प्लाजा. आम्रपाली बैंक्वेट हॉल की पार्टी में परोसी जा रही थी शराब व कबाब, 19 धराये दीघा के सन्नी कुमार की थी बर्थ डे पार्टी स्कॉर्पियो में मिले अंत:वस्त्र ने पुलिस को पहुंचाया रेव पार्टी तक, 19 गिरफ्तार पानीपत, डिब्रूगढ़, देहरादून व सीवान से बुलायी गयीं थीं डांसर पटना : पाटलिपुत्र कॉलोनी स्थित एनआरआइ […]

एनआरआइ प्लाजा. आम्रपाली बैंक्वेट हॉल की पार्टी में परोसी जा रही थी शराब व कबाब, 19 धराये
दीघा के सन्नी कुमार की थी बर्थ डे पार्टी
स्कॉर्पियो में मिले अंत:वस्त्र ने पुलिस को पहुंचाया रेव पार्टी तक, 19 गिरफ्तार
पानीपत, डिब्रूगढ़, देहरादून व सीवान से बुलायी गयीं थीं डांसर
पटना : पाटलिपुत्र कॉलोनी स्थित एनआरआइ प्लाजा के अाम्रपाली बैंक्वेट हॉल में चल रही रेव पार्टी की जानकारी पुलिस को न तो मुखबिर से मिली थी और न ही किसी ने शिकायत करके बताया था.
आशियाना-दीघा मार्ग पर देर रात स्काॅर्पियो गाड़ी की चेकिंग में लड़कियों के अंत:वस्त्र और ड्राइवर की बातों पर हुए शक ने पुलिस को इस पार्टी तक पहुंचाया. पेट्रोलिंग पार्टी को ड्राइवर ने बताया कि वे बैंक्वेट हॉल में जा रहे हैं. वहां कुछ डांसर हैं, उनके कपड़े लेकर जा रहे हैं. इस पर राजीव नगर थानेदार मृत्युंजय कुमार को शक हुआ और उन्होंने थोड़ा आगे बढ़ कर स्काॅर्पियो चालक से उसी पार्टी में जाने की बात कह कर लिफ्ट मांग लिया. इसके बाद पीछे से पेट्रोलिंग पार्टी भी चल दी. एनआरआइ प्लाजा पहुंचने पर बाहर डीजे के गाने की आवाज आ रही थी. शक और गहराया, तो फिर पाटलिपुत्र थानेदार संजीव कुमार शेखर को भी छापेमारी के लिए बुलाया गया.
पुलिस जब बैंक्वेट हॉल में पहुंची, तो नशे में झूम रहे लोग भागने लगे
पुलिस जब बैंक्वेट हॉल में पहुंची, तो टेबल पर सजे शराब के पैग और चिकन, मटन, कबाब का दौर चल रहा था. हॉल के एक कोने में डीजे बज रहा था. भोजपुरी गाना चल रहा था, चार लड़कियां ठुमके लगा रहीं थीं. नशे में मौजूद लोग लड़कियों के साथ डांस कर रहे थे.
पुलिस को देखते ही वहां भगदड़ मच गयी. पुलिस ने दौड़ा कर पहले 12 लोगों को गिरफ्तार किया. इनमें चार लड़कियां भी शामिल हैं. इनमें आसाम के डिब्रूगढ़, देहरादून, हरियाणा के पानीपत और बिहार के सीवान जिले की लड़कियां पकड़ी गयी हैं. पुलिस ने गिरफ्तार किये गये लोगों से पूछताछ की. इसके बाद पुलिस की छापेमारी तेज हो गयी. पुलिस ने मंगलवार दोपहर तक कुल 19 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें चार लोगों के शराब पीने की पुष्टि हुई है. बाकी लोग पार्टी में या तो शामिल थे या फिर सहयोग कर रहे थे.
एनआरआइ प्लाजा की मालकिन नीतू कुमारी केसरी नगर, पाटलिपुत्र, की रहनेवाली है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है. पूछताछ में उसने बताया है कि बैंक्वेट हाॅल को मैनेजर संयोग सेठी ने बुक किया था. यह दीघा के रहनेवाले सन्नी कुमार के नाम से बुक था. इसे बर्थ डे पार्टी के नाम पर बुक किया गया था और अंदर शराब, शबाब व कबाब चल रहा था.
नीतू कुमारी का बेली रोड में भी अाम्रपाली बैंक्वेट हॉल है. उसके पति अरुण कुमार रूस में पेट्रो केमिकल इंजीनियर हैं. पुलिस सन्नी और संयाेग सेठी को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है.
एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि पूरे मामले को गंभीरता से लिया गया है. जो बयान सामने आये हैं, उनका सत्यापन किया जा रहा है. बुकिंग से पहले शराब को लेकर शपथ पत्र भरवाये जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि शराबबंदी के बाद इस तरह की प्रक्रिया का मतलब नहीं है. सभी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है.
हरियाणा और उत्तराखंड जायेगी पटना पुलिस
पटना. लगातार जो शराब बरामद हो रही है. वह मेड इन हरियाणा या मेड इन उत्तराखंड की मिल रही है. पटना पुलिस इसकी जांच के लिए हरियाणा और उत्तराखंड जायेगी. वहां पर जांच की जायेगी की वास्तव में वहीं की शराब है या फिर फर्जीवाड़ा किया जा रहा है. पटना से इंस्पेक्टर रंजीत कुमार के नेतृत्व में पांच पुलिसकर्मी जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें