30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फतुहा में पप्पू यादव हत्या मामला : विरोध में सड़क जाम, हंगामा, थानेदार सस्पेंड

मॉर्निंग वॉक के समय अपराधी दे रहे वारदात को अंजाम पटना/फतुहा : फतुहा थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार स्टेशन रोड में मंगलवार की सुबह बाइक सवार अपराधियों ने फतुहा के प्याज व्यवसायी सह राजद नेता पप्पू यादव की गोली मार कर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी आराम से बाइक से […]

मॉर्निंग वॉक के समय अपराधी दे रहे वारदात को अंजाम
पटना/फतुहा : फतुहा थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार स्टेशन रोड में मंगलवार की सुबह बाइक सवार अपराधियों ने फतुहा के प्याज व्यवसायी सह राजद नेता पप्पू यादव की गोली मार कर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी आराम से बाइक से फरार हो गये. जानकारी के अनुसार मूल रूप से प्रखंड के जफराबाद निवासी (वर्तमान मिर्जापुर नोहटा निवासी) पप्पू यादव मंगलवार की अहले सुबह 05.10 बजे मिर्जापुर नोहटा स्थित अपने घर से स्टेशन रोड में एसबी मॉल से दक्षिण चाय की दुकान पर चाय पीने बैठे थे.
तभी फतुहा चौराहा की ओर से बाइक सवार दो अपराधियों ने चाय दुकान के सामने बाइक रोकी और हथियार निकाल कर पप्पू यादव के गरदन पर गोली मार दी. आनन- फानन में उन्हें फतुहा पीएचसी में भरती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने गंभीर अवस्था में पीएमसीएच भेजा, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी. हत्या की खबर फैलतेे ही आसपास के लोग, शुभचिंतक उनके घर के बाहर जुट गये. एहतियात के तौर पर एसएसपी मनु महाराज ने काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी.
पोस्टमार्टम के बाद शव के साथ घटना से आक्रोशित लोगों ने दोपहर में पटना-बख्तियारपुर फोर लेन और फतुहा-दनियावां मार्ग को जाम कर दिया. इस दौरान मौके पर बाढ़ एएसपी मनोज तिवारी, पटना सिटी एएसपी हरिमोहन शुक्ला व फतुहा डीएसपी अनोज कुमार सहित फतुहा, पटना सिटी और बाढ़ के विभिन्न थानों के थानाध्यक्षों सहित काफी संख्या में पुलिस पहुंची और जाम हटाने का प्रयास किया, पर पप्पू यादव के समर्थकों और ग्रामीणों ने पुलिस बल को खदेड़ दिया. डीएसपी अनोज कुमार को ग्रामीणों का कोपभाजन होना पड़ा.
विधायक मिले पीड़ित परिवार से : प्याज व्यवसायी सह राजद नेता पप्पू यादव की हत्या की खबर सुनते ही स्थानीय विधायक डॉ रामानंद यादव फतुहा पहुंचे और पीड़ित परिवार से मिल कर उन्हें सांत्वना दी. मौके पर फतुहा नगर राजद अध्यक्ष डाॅ दयानंद यादव, राजद नेता नवल किशोर सिंह, धर्मवीर यादव, नगर पर्षद के उपाध्यक्ष संजय गोप आदि मौजूद थे.
नये थानाध्यक्ष ने किया योगदान : मंगलवार को थानाध्यक्ष के रूप में अविनाश कुमार ने मंगलवार की शाम योगदान किया. वे इंस्पेक्टर सुजीत कुमार की जगह लेंगे. मंगलवार की सुबह प्याज व्यवसायी सह राजद नेता की हत्या के बाद थानाध्यक्ष सुजीत कुमार को एसएसपी मनु महराज ने सस्पेंड कर दिया.
जांच में पहुंचे एसएसपी : पप्पू यादव हत्या मामले की जांच को लेकर मंगलवार की रात एसएसपी मनु महाराज और ग्रामीण एसपी ललन मोहन प्रसाद जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंचे और आसपास के लोगों से घटना की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने चाय दुकानदार समेत अन्य लोगों से पूछताछ की.
क्षेत्र के कद्दावर नेता थे पप्पू यादव
श्यामसुंदर केसरी
फतुहा : विधानसभा क्षेत्र के राजद के कद्दावर नेता थे प्याज व्यवसायी पप्पू यादव. वह काफी मिलनसार स्वभाव के रहने के कारण हर दिल अजीज थे. सभी जाति- संप्रदाय में अच्छा प्रभाव था.
व्यवसायी से नेता बने पप्पू यादव 2003 में पटना स्थानीय निकाय क्षेत्र से राजद समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में विधान परिषद का चुनाव लड़ा था. तब यह मामूली अंतर से राजग समर्थित जदयू नेता वाल्मीकि सिंह से चुनाव हार गये थे. इसके बाद पुन: 2008 में विधान परिषद क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए नामांकन भरा था, लेकिन इनका नामांकन रद्द हो गया था.
इसके बाद फतुहा विधानसभा क्षेत्र से कई बार राजद उम्मीदवार के रूप में विधानसभा चुनाव लड़ने की चाहत रखते थे, लेकिन टिकट नहीं मिलने के कारण वह पुन: अपने व्यवसाय में लग गये. पिछले कई वर्षों से जमीन-खरीद बिक्री के धंधे में कई अपने से लेकर पराये तक से दुश्मनी हो गयी थी, जिसके चलते आज की घटना से पूर्व दो बार इन पर जानलेवा हमला हो चुका था. डीएसपी अनोज कुमार ने बताया की पुलिस जमीन विवाद से संबंधित विवाद जो उनसे जुड़ा था. इन सभी पहलुओं पर जांच में जुटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें