पटना: बिहार के विभिन्न भागों में रंगो का त्योहार होली पारंपरिक हर्षोल्लास के बीच मनाया गया हालांकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सारण जिला के गंडामान गांव स्थित एक सरकारी स्कूल में पिछले वर्ष विषाक्त मध्याह्न भोजन खाने से 23 बच्चों की मौत को लेकर इस साल होली नहीं मनायी. वहीं राजद सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद ने भी कुर्ताफाड होली खेलने से इसबार परहेज किया.
इस साल नीतीश के त्योहार नहीं मनाने तथा लालू के सादे अंदाज में त्योहार मनाने से पटना के एक अणे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास तथा उसके बगल में स्थित लालू की पत्नी एवं पूर्व मुख्यमंत्री राबडी देवी के आवास पर सन्नाटा पसरा रहा. मुख्यमंत्री आवास से पिछले 15 मार्च को जारी एक बयान में कहा गया था कि पिछले वर्ष 16 जुलाई को सारण जिला के गंडामान गांव स्थित एक सरकारी स्कूल में पिछले वर्ष विषाक्त मध्याह्न भोजन खाने से हुए 23 बच्चों की मौत के बाद से मुख्यमंत्री ने अबतक कोई त्योहार नहीं मनाया है और वे इस बार होली का त्योहार भी नहीं मनाएंगे.
मुख्यमंत्री ने प्रदेश के नागरिकों को होली त्योहार की शुभकामना देते हुए इस पर्व को प्रेम और आपसी सौहार्द के साथ मनाने की अपील की है. वहीं, अपनी कुर्ताफाड होली के लिए मशहूर रहे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने आसन्न लोकसभा चुनाव के मद्देनजर तीन दिनों पहले पूर्व की भांति इसबार होली खेलने से इंकार किया था. दूसरी तरफ होली के अवसर पर बिहार के पुलिस महानिदेशक अभयानंद ने पुलिसकर्मियों और जवानों के साथ मिलकर आज पटना स्थित अपने आवास पर होली मनायी.