Advertisement
विस्फोटक प्लांट करते दो नक्सली पकड़े गये
जमुई में दो केन बम, दो इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, दो जिलेटीन छड़, 50 मीटर तार व एक मोबाइल बरामद सोनो (जमुई) : चरकापत्थर थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाके से सुरक्षाबल के जवानों ने कच्ची सड़क पर विस्फोटक प्लांट करते दो नक्सली को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये नक्सली की पहचान 28 वर्षीय सुरेश साह पिता […]
जमुई में दो केन बम, दो इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, दो जिलेटीन छड़, 50 मीटर तार व एक मोबाइल बरामद
सोनो (जमुई) : चरकापत्थर थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाके से सुरक्षाबल के जवानों ने कच्ची सड़क पर विस्फोटक प्लांट करते दो नक्सली को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये नक्सली की पहचान 28 वर्षीय सुरेश साह पिता तुलसी साह और 50 वर्षीय अनवर मियां पिता सादिक मियां के रूप में किया गया है. दोनों नैयाडीह पंचायत के बुधियालापर गांव का रहने वाले हैं. जानकारी देते हुए चरकापत्थर थाने के थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि दोनों नक्सली रविवार की तड़के सुबह ठेलपत्थर के समीप दुधनिया-ठेलपत्थर कच्ची मार्ग पर गड्ढा खोदकर विस्फोटक भरे केन बम को प्लांट कर रहा था.
इसी बीच सर्च अभियान से लौट रहे सुरक्षाबलों को देख दोनों नक्सली भागने लगा, जिसे सुरक्षाबलों ने खदेड़ कर पकड़ लिया. जिस जगह पर विस्फोटक प्लांट किया जा रहा था उस गड्ढे से पुलिस अमोनियम नाइट्रेट विस्फोटक से भरा स्टील का दो केन, दो इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, दो जिलेटीन छड़, लगभग 50 मीटर तार और एक मोबाइल बरामद किया.
दोनों केन में लगभग पांच किलो विस्फोटक होने का अनुमान है. दोनों को हिरासत में लेकर जब कड़ाई से पूछताछ की गयी, तब यह बात सामने आया कि नक्सलियों के द्वारा सर्च अभियान में लगे सुरक्षाबलों को टारगेट करने की योजना बनायी गयी थी. इसी योजना के तहत कच्ची सड़क के नीचे विस्फोटक लगाया जा रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement