नयी दिल्ली/पटना:जदयू ने आज लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में बिहार,झारखंड और चंडीगढ़केउम्मीदवारों के नाम हैं.
पार्टी ने अररिया से अपना उम्मीदवार बदल दिया है. पार्टी ने अररिया से जाकिर हुसैन का टिकट काटकर विजय मंडल को वहां से प्रत्याशी बना दिया है. गौरतलब है कि जाकिर हुसैन ने हाल में ही जदयू का दामन थामा था. पहले वे लोजपा में थे.
बिहार
मुंगेर-राजीव रंजन उर्फ ललन
पटना साहिब -डॉ गोपाल प्रसाद सिन्हा
पाटलीपुत्र-प्रो रंजन कुमार यादव
आरा-मीणा सिंह
अररिया-विजय मंडल
भागलपुर-अमुकेश्वर
मधेपुरा-शरद यादव
चंडीगढ़
सुरेंद्र भारद्वाज
झारखंड
कोडरमा-कृष्णा सिंह
गोड्डा-राजवर्धन आजाद
खूंटी-शंकर मांझी
पलामू-जोरावर राम