Advertisement
बीएन कॉलेज हॉस्टल में 83 कमरों को कराया खाली
कार्रवाई. अवैध कब्जाधारियों का सामान जब्त पटना : पटना विश्वविद्यालय के सबसे चर्चित बीएन कॉलेज हॉस्टल को शनिवार को अवैध कब्जाधारियों से मुक्त करा दिया गया. अवैध रूप से छात्रों ने 83 कमरों पर कब्जा कर रखा था. उन सभी छात्रों के समानों को जब्त किया गया और उन्हें ले जाने का आदेश दिया गया. […]
कार्रवाई. अवैध कब्जाधारियों का सामान जब्त
पटना : पटना विश्वविद्यालय के सबसे चर्चित बीएन कॉलेज हॉस्टल को शनिवार को अवैध कब्जाधारियों से मुक्त करा दिया गया. अवैध रूप से छात्रों ने 83 कमरों पर कब्जा कर रखा था.
उन सभी छात्रों के समानों को जब्त किया गया और उन्हें ले जाने का आदेश दिया गया. इसके बाद छात्रों ने हॉस्टल के सरकारी कमरे में सामान को रखने का आग्रह किया, तो फिर हॉस्टल अधीक्षक के जिम्मे पर उन समानों को दे दिया गया.
बताया जाता है कि हाइकोर्ट के आदेश के बाद पटना सदर सीओ शमीम मजहरी व पीरबहोर थानाध्यक्ष कैसर आलम के नेतृत्व में काफी संख्या में पुलिस बल वहां पहुंचा. टीम को यह भी आशंका थी कि उन पर हमला न हो जाये, क्योंकि आमतौर पर यह पूर्व में होता आया है.
इसके लिए पहले से ही सुरक्षाकर्मियों की काफी संख्या में वहां तैनाती कर दी गयी थी, जो हर स्थिति से निबटने के लिए तैयार थी. हालांकि कमरा खाली कराने के दौरान किसी प्रकार का विरोध नहीं हुआ और वहां मौजूद पटना विश्वविद्यालय के अधिकारियों की बनायी गयी लिस्ट के अनुसार उन तमाम कमरों को खाली करा दिया. पटना विश्वविद्यालय प्रशासन ने पहले से ही उन कमरों की लिस्ट तैयार रखी थी, जिनका आवंटन नहीं था, लेकिन उनमें छात्र अवैध रूप से रह रहे थे. सीओ शमीम मजहरी ने बताया कि उक्त लिस्ट के अनुसार सारे कमरों को खाली करा दिया गया और उन सभी में ताला जड़ दिया गया है.
इसके साथ ही उन 83 कमरों को पटना विश्वविद्यालय प्रशासन के हवाले कर दिया गया है. अगर अब भी कोई बिना पटना विश्वविद्यालय प्रशासन के आवंटन के कमरे में रहते हुए पाया जाता है, तो प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. इसके पूर्व भी कई बार बीएन कॉलेज हॉस्टल को खाली करवाने की कार्रवाई हो चुकी है, लेकिन फिर से वहां छात्र बिना आवंटन के ही रहने लगते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement