पटना: होली के दिन 17 मार्च को रेलवे का आरक्षण कें द्र एक शिफ्ट में ही खुलेगा. दूसरे शिफ्ट में काउंटर बंद रखे जायेंगे. पटना जंकशन, राजेन्द्रनगर, सचिवालय, महेंद्रू घाट सहित अन्य आरक्षण केन्द्रों पर भी यह आदेश लागू किया गया है.
होली के दिन आरक्षण केन्द्रों में कार्य करने वाले कर्मचारियों की सहूलियत को देखते हुए ऐसा किया गया. तत्काल टिकट के लिए 29,30 एवं 31 नंबर काउंटर पर कार्य होगा. दोपहर बाद आरक्षण टिकट लेने के लिए यात्रियों को ई-टिकट की सुविधा उपलब्ध रहेगी.