पटना: राजद छोड़ कर भाजपा में शामिल हुए राज्यसभा सांसद रामकृपाल यादव ने शनिवार को पटना में कहा कि यदि देश के भावी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाय बेचनेवाले के बेटे हैं, तो मैं भी दूध बेचनेवाले का बेटा हूं. लोग नया देश बनाने को आतुर हैं.
बिहार में नरेंद्र मोदी को पूरा सहयोग और समर्थन मिलेगा. प्रदेश भाजपा मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि भाजपा में शामिल होने की मेरी कोई शर्त नहीं थी. भाजपा नेतृत्व ने मुङो काबिल समझा और भाजपा में जगह दी. मैं पार्टी को आश्वस्त करता हूं कि जिस तरह भाजपा नेताओं का आशीर्वाद और समर्थन मुङो मिला है, उनकी कसौटी पर खरा उतरूंगा. इस बार के चुनावी जंग में पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र की जनता को उन्हें स्नेह और समर्थन मिलेगा. लोग नया देश बनाने को आतुर हैं.
पूरे देश में लोगों का नरेंद्र मोदी को सहयोग और समर्थन मिलेगा. मैं कार्यकर्ता हूं और आगे भी कार्यकर्ता ही रहूंगा. जहां भी रहा हूं, पूरी निष्ठा के साथ रहा हूं. बहुत लोगों को मेरे भाजपा ज्वाइन करने से तकलीफ हो रही है. उनकी तकलीफ का कोई इलाज मेरे पास नहीं है. सामाजिक न्याय और धर्मनिरपेक्षता मेरे रग-रग में रहा है. उन्होंने कहा कि पूरे देश में नरेंद्र मोदी की लहर है. वे सामाजिक न्याय के बेटे हैं. वे प्रधानमंत्री बनें, इसके लिए सभी इस अभियान में सहयोग करें.
उन्होंने स्वीकार किया कि भाजपा से उनके वैचारिक मतभेद रहे हैं, किंतु किसी से आपसी मतभेद नहीं रहा. भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुङो सम्मान दिया. नरेंद्र मोदी, राजनाथ सिंह, धर्मेद्र प्रधान, शाहनवाज हुसैन, राजीव प्रताप रुडी, डॉ सीपी ठाकुर. सुशील मोदी, नंद किशोर यादव, मंगल पांडेय, अरुण सिन्हा और नितिन नवीन के प्रति भाजपा में लाने के लिए उन्होंने आभार जताया. संवाददाता सम्मेलन में एक बार भी उन्होंने राजद छोड़ने के कारणों की चर्चा नहीं की. यही नहीं, पत्रकारों के सवालों के जवाब भी नहीं दिये. संवाददाता सम्मेलन में विधान पार्षद प्रो सूरज नंदन मेहता, विधायक अरुण सिन्हा, आशा देवी, अनिल कुमार, जनार्दन शर्मा, संजय चंद्रवंशी आदि उपस्थित थे.