Advertisement
अधिकारियों की टीम पर हमला, बनाया बंधक
अकबरपुर (नवादा) : अकबरपुर प्रखंड स्थित कन्नौज गांव में बुधवार को बाल विवाह रोकने गये अधिकारियों को परिजनों ने जम कर पीटा और बंधक बना लिया. इस हमले में बाल संरक्षण पदाधिकारी वंदना कुमारी सहित कई अधिकारी जख्मी हो गये. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बंधक बनाये गये अधिकारियों व समाजसेवियों को मुक्त कराया. अकबरपुर […]
अकबरपुर (नवादा) : अकबरपुर प्रखंड स्थित कन्नौज गांव में बुधवार को बाल विवाह रोकने गये अधिकारियों को परिजनों ने जम कर पीटा और बंधक बना लिया. इस हमले में बाल संरक्षण पदाधिकारी वंदना कुमारी सहित कई अधिकारी जख्मी हो गये.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने बंधक बनाये गये अधिकारियों व समाजसेवियों को मुक्त कराया. अकबरपुर थाने के कन्नौज शिव मंदिर में बुधवार को बाल विवाह कराया जा रहा था. सूचना पर जिला महिला विकास निगम, बाल संरक्षण पदाधिकारी वंदना कुमारी व तटवासी समाज की टीम मौके पर पहुंचीं थी.
टीम के सदस्यों ने बालिका छोटी कुमारी के पिता ओझी राजवंशी को समझाया कि 18 वर्ष से कम उम्र में विवाह अपराध की श्रेणी में आता है, यदि आप बाल विवाह करते हैं, तो कानूनी कार्रवाई की जायेगी. इस पर लड़की के परिजन भड़क गये और रोड़ेबाजी शुरू कर दी. इसमें बाल संरक्षण पदाधिकारी वंदना कुमारी को काफी चोटें आयी हैं. अन्य अधिकारी भी जख्मी हुए हैं. उग्र लोगों ने सभी को बंधक बना शादी की रस्म पूरी की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement