पटना: पाटलिपुत्र संसदीय सीट से राजद उम्मीदवार और पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद की बडी पुत्री मीसा भारती को एक स्थानीय अदालत से चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के एक मामले में आज जमानत मिल गयी.
अतिरिक्त प्रभारी मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विजय कृष्ण सिंह ने मीसा को चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के एक मामले में आज जमानत दे दी.मीसा के खिलाफ यह मामला पिछले दस मार्च को दानापुर इलाके में अपने चुनाव प्रचार कार्यक्रम के तहत बिना अनुमंडल अधिकारी से अनुमति प्राप्त किए रोड शो करने पर दर्ज किया गया था.
मीसा पहली बार चुनाव लड रही हैं. उन्हें पाटलिपुत्र से उम्मीदवार बनाए जाने से नाराज राजद के राज्यसभा सदस्य रामकृपाल यादव राजद छोड भाजपा में शामिल हो गए हैं जिन्हें भाजपा ने पाटलिपुत्र से उन्हें अपना उम्मीदवार बनाया है.