Advertisement
नीट में सेटिंग : पकड़ाये सेटरों का अंतरराज्यीय कनेक्शन
कई राज्यों के सेटर थे संपर्क में, पेपर लीक करनेवालों की जड़ तलाशने में जुटी पुलिस पटना : नीट का पेपर लीक कराने में जुटे गैंग के सदस्यों को पकड़ने के बाद पटना पुलिस उनकी जड़ तलाशने में जुटी है. जो सुराग पुलिस के हाथ लगे हैं, उससे साफ है कि इस गैंग का कनेक्शन […]
कई राज्यों के सेटर थे संपर्क में, पेपर लीक करनेवालों की जड़ तलाशने में जुटी पुलिस
पटना : नीट का पेपर लीक कराने में जुटे गैंग के सदस्यों को पकड़ने के बाद पटना पुलिस उनकी जड़ तलाशने में जुटी है. जो सुराग पुलिस के हाथ लगे हैं, उससे साफ है कि इस गैंग का कनेक्शन अंतरराज्यीय है.
पटना में केनरा बैंक से परीक्षा केंद्र तक के बीच चलती गाड़ी में पेपर का फोटो अगर खींच लिया जाता, तो पल भर में यह पूरे देश में वायरल हो जाता. दूसरे राज्यों के सेटर गिरफ्तार लोगों के संपर्क में थे. पटना पुलिस ने सभी पांच आरोपितों को रविवार की अहले सुबह ही पकड़ लिया था, लेेकिन दूसरे राज्यों के सेटरों को इसकी जानकारी नहीं थी, इसलिए वे इनके फोन और वाट्सएप पर लगातार नीट का पेपर मांग रहे थे. उन्हें पता नहीं था कि सबकुछ पुलिस देख रही है और पेपर लीक करानेवाला गैंग पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. फिलहाल जिन राज्यों के सेटरों ने संपर्क किया था, उनमें राजस्थान, झारखंड, पश्चिम बंगाल, पंजाब, हरियाणा के लोग शामिल थे. पुलिस ने उन्हें भी ट्रेस कर लिया है.
पटना और जयपुर में गिरफ्तार सेटरों के बीच कनेक्शन ढूंढ़ रही पुलिस : नीट पेपर लीक कराने की कोशिश में जयपुर में भी गिरफ्तार मेडिकल छात्रों और सेटरों से पटना में पकड़े गये लोगों का कनेक्शन है या नहीं, इसकी जांच की जा रही है. पटना पुलिस ने इस संबंध में जयपुर पुलिस से संपर्क किया है. एक टीम जयपुर जायेगी. पुलिस ने दूसरे राज्यों के पुलिस अधिकारियों से इस संबंध में बातचीत की है. अंदरखाने पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि कहीं दूसरा गैंग पेपर लीक कराने में सफल तो नहीं हाे गया.
आरोपितों काे पुलिस लेगी रिमांड पर : पुलिस ने जिन पांच लोगों को गिरफ्तार किया है, उनसे पूछताछ की गयी है. लेेकिन नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए अभी और पूछताछ की जानी है. पुलिस पांचों आरोपितों को रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में आवेदन देगी.
पटना : नीट में सेटिंग का तार पीएमसीएच से जुड़ा हुआ है. पुलिस यहां से बड़ा खुलासा कर सकती है. पकड़े गये दोनों मेडिकल छात्र यहां सक्रिय एक गैंग के साथ पिछले कुछ सालों से काम कर रहे थे. दोनों मेडिकल छात्रों शिव कुमार उर्फ बिट्टू और शिवम मंडल पर भी शक है कि वह कहीं सेटिंग से तो नहीं मेडिकल में एडमिशन पा गये हैं. फिलहाल दोनों की भूमिका की जांच हो रही है. पुलिस दंग रह गयी जब पूछताछ में यह पता चला कि यह नये नहीं हैं, बल्कि पहले भी इस तरह की सेटिंग में शामिल रह चुके हैं. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
गैंग से जुड़े अन्य लोगों की तलाश चल रही है. पुलिस की मानें, तो इसमें मेडिकल क्षेत्र से जुड़े कई बड़े लोग सामने आयेंगे. इस जांच पड़ताल की मजेदार बात यह है कि पूछताछ के दौरान दोनों मेडिकल छात्रों ने पुलिस के सामने गुहार लगायी थी कि उन्हें प्रेस क्राॅफेंस के दौरान मीडिया के सामने नहीं किया जाये. इसमें एक छात्र तो पुलिस अधिकारी के सामने फफक कर रो पड़ा. बोला… सर मीडिया के सामने बोलूंगा तो टीवी पर पापा देख लेंगे, वह बहुत पिटाई करेंगे. यही कारण था कि प्रेस काॅन्फ्रेंस में जब पत्रकारों ने मेडिकल छात्रों से कुछ सवाल किये तो काफी देर तक दोनों मूर्ति के समान चुपचाप खड़े रहे. काफी देर बाद उन्होंने अपनी संलिप्तता को कबूल किया.
अब फिर नीट कांड में नालंदा कनेक्शन : नौकरी से लेकर परीक्षा में सेटिंग के जितने मामले सामने आ रहे हैं उनमें नालंदा कनेक्शन जरूर सामने आ रहा है. बिहार बोर्ड रिजल्ट घोटाला, बीएसएससी पेपर लीक कांड और अब नीट का पेपर लीक कराने के प्रयास में जो लाेग पकड़े गये हैं, उसमें दो नालंदा के हैं. इसमें शिव कुमार और संजय यादव.
पुलिस इस रिकार्ड को देखते हुए नालंदा से जुड़े इस तरह के सेटरों को अपने रडार पर लेने की कोशिश में है. सूत्रों की माने तो नालंदा से भी कुछ गिरफ्तारी हो सकती है.
पीएमसीएच को पुलिस की सूचना का इंतजार
पटना. नीट के पेपर लीक होने के प्रकरण में पीएमसीएच प्रशासन ने अपने स्तर से कोई जांच नहीं शुरू की है. इस संबंध में कोई पहल नहीं की गयी है. मास्टरमाइंड के बारे में खबर आने के बाद पीएमसीएच में चर्चा तो होती रही, लेकिन प्रशासन द्वारा कोई कदम नहीं उठाया गया. पीएमसीएच के प्राचार्य एसएन सिन्हा ने बताया कि वे इसमें पुलिस की रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं.
यदि पुलिस ने किसी भी छात्र की भूमिका के बारे में प्रत्यक्ष तौर पर जानकारी दी या फिर यह बताया जायेगा कि कोई तार यहां से जुड़ रहे हैं, तो वे निश्चित तौर पर इसकी जांच करायेंगे. उन्होंने बताया कि अखबार में उन्होंने भी खबर देखी है, लेकिन इस प्रकरण में कोई सीधी और ठोस जानकारी नहीं मिलने के कारण वह पुलिस द्वारा आनेवाली जानकारी का इंतजार कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement