17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक कोच से 55 किलो की चांदी के बरतन, दूसरे से देसी शराब बरामद

सफलता. हावड़ा-अमृतसर मेल में छापेमारी, तीन गिरफ्तार जीआरपी, आरपीएफ और स्थानीय पुलिस के सहयोग से मोकामा स्टेशन पर छापेमारी पटना : ट्रेनों के माध्यम से पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल और झारखंड से बड़ी मात्रा में शराब की खेप आ रही है. शराब तस्करों पर लगाम लगाने को लेकर जीआरपी, आरपीएफ और स्थानीय पुलिस की टीम […]

सफलता. हावड़ा-अमृतसर मेल में छापेमारी, तीन गिरफ्तार

जीआरपी, आरपीएफ और स्थानीय पुलिस के सहयोग से मोकामा स्टेशन पर छापेमारी

पटना : ट्रेनों के माध्यम से पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल और झारखंड से बड़ी मात्रा में शराब की खेप आ रही है. शराब तस्करों पर लगाम लगाने को लेकर जीआरपी, आरपीएफ और स्थानीय पुलिस की टीम गठित की गयी है. यह टीम रविवार की रात्रि में मोकामा स्टेशन से गुजरने वाली एक-एक ट्रेन में छापेमारी कर रही थी. इसी दौरान ट्रेन संख्या 13005 हावड़ा-अमृतसर मेल के स्लीपर कोच एस- वन के बर्थ नंबर 27 व 28 के पास से चार संदिग्ध बैग मिले.

बैग की तलाशी ली गयी, तो बैग से 55 किलोग्राम चांदी के बरतन बरामद किये गये. साथ ही दो लोगों को भी गिरफ्तार किया गया. रेल एसपी जितेंद्र मिश्र ने सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि हावड़ा-अमृतसर मेल में बरामद चांदी के वैध कागजात नहीं दिखाये गये. इसलिए, तत्काल बैग के मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं, ट्रेन के दूसरे कोच से झारखंड निर्मित 1150 पाउच देसी शराब के साथ एक को गिरफ्तार किया गया.

वाराणसी ले जायी जा रही थी चांदी

चांदी के साथ गिरफ्तार व्यक्ति कोलकाता के टैगोर स्ट्रीट के रहने वाले गजेंद्र गिरी व हावड़ा के सीएनएस रोड, शांति नगर, लिलुआ के रहने वाले कल्पेश सेठ हैं, जो हावड़ा से ट्रेन में चढ़े थे.

मोकामा स्टेशन पर पुलिस ने चांदी के साथ गिरफ्तार किया, तो पूछताछ में उन्होंने बताया कि चांदी को वाराणसी ले जा रहे थे. हालांकि, दोनों के पास से आरक्षण टिकट मिले. टिकट हावड़ा से अंबाला तक के थे. दोनों गिरफ्तार तस्कर पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और पूछताछ की जा रही है. रेल एसपी ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति से कागजात मांगे गये, तो मोबाइल से बिल दिखा रहा था. मोबाइल से दिखाया जा रहा बिल वैध नहीं था. अब मोकामा जीआरपी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है और कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की जा रही है.

सरगना की छानबीन शुरू

चार बैग में चांदी के बरतन रखे थे, जिसमें चांदी के पान, सुपारी, मछली, मुकुट, सिगहोरा, पायल और मंदिर आदि थे. ट्रेन से बरामद किये गये चांदी की बाजार में 15.44 लाख रुपये कीमत है.

रेल एसपी ने बताया कि चांदी कहां से कहां ले जायी जा रही थी और इन तस्करों के सरगना कौन हैं. इनकी छानबीन शुरू कर दी गयी है. रेल एसपी ने बताया कि तस्कर पड़ोसी राज्यों से शराब ला रहे हैं और स्टेशन से पहले ही आउटर सिगनल पर बैग फेंक देते हैं. इस सूचना के आलोक में टीम गठित की गयी है, जो लगातार छापेमारी कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें