22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेटी के प्रेमी को पीट कर मार डाला

पूर्णिया : शुक्रवार की रात को शहर के ततमा टोली में घर पर बेटी के संग प्रेमी को पाकर परिजन हैवानियत पर उतर आये और प्रेमी को पीट-पीट कर मार डाला. दोनों प्रेमी-प्रेमिका मैट्रिक के परीक्षार्थी हैं. रविवार की सुबह में बेलौरी पुल के पास नदी में लाश मिलने के बाद मृत छात्र के परिजन […]

पूर्णिया : शुक्रवार की रात को शहर के ततमा टोली में घर पर बेटी के संग प्रेमी को पाकर परिजन हैवानियत पर उतर आये और प्रेमी को पीट-पीट कर मार डाला. दोनों प्रेमी-प्रेमिका मैट्रिक के परीक्षार्थी हैं. रविवार की सुबह में बेलौरी पुल के पास नदी में लाश मिलने के बाद मृत छात्र के परिजन सड़क पर उतर आये. दिन भर नेवालाल चौक पर रुक-रुक कर आगजनी और हंगामे का दौर चलता रहा. इससे मरंगा बायपास पर आवागमन बाधित रहा. पुलिस जब छात्रा समेत उसके पिता व चाचा को हिरासत में थाने लायी, तो वहां भी आक्रोशित भीड़ ने हंगामा किया.

मृतक कन्हैया कुमार (16) मरंगा थाने के शिव शक्ति नगर निवासी अनिल भगत का पुत्र था. एहतियात के तौर नेवालाल चौक पर दंगा निरोधक दस्ता तैनात कर दिया गया है. मृतक कन्हैया कुमार के पिता अनिल भगत ने बताया कि शुक्रवार की रात कन्हैया को फोन आया, तो वह घर से निकल पड़ा. लेकिन वह घर वापस नहीं आया.

खोजबीन के दौरान कन्हैया के मित्रों से पता चला कि उसकी दोस्ती ततमा टोली के प्रशांत सिन्हा की पुत्री से है. उनके घर पहुंचे, तो पड़ोसियों से घटना की जानकारी मिली.

लाश मिलने के बाद पुलिस ने लिया हिरासत में : रविवार की सुबह बेलौरी पुल के नीचे पानी पर उपलाती लाश मिलने पर आक्रोशित लोगों ने नेवालाल चौक के पास एनएच 31 पर यातायात ठप कर दिया.

इस बीच, सहायक खजांची पुलिस ने आरोपित पिता ततमा टोली के प्रशांत सिन्हा, उनके भाई गोलू सिन्हा सहित लड़की को गिरफ्तार कर थाना लाया, जहां पहुंच कर लोग सभी आरोपितों को हवाले करने की जिद्द करने लगे. आक्रोशित लोगों को शांत करने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. मौके पर एसडीपीओ राजकुमार साह ने भी परिजनों को समझाने-बुझाने की कोशिश की.

पोस्टमार्टम के बाद चलता रहा जाम का सिलसिला

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव के शक्तिनगर पहुंचने के उपरांत एक बार फिर महिलाओं में गुस्सा फूट पड़ा और नेवालाल चौक पहुंच कर उन्होंने पुन: एनएच जाम कर दिया. नेवालाल चौक के बाद सुदीन चौक पहुंच कर टायर में आग लगा कर सड़क जाम कर प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी की. जाम का यह सिलसिला रुक-रुक कर चलता रहा. कुछ देर के लिए हंगामा शांत होता, पर लोग फिर आक्रोशित होकर सड़क पर उतर जाते थे.

टिप्पणी

घटना के उपरांत सभी तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले का स्पीडी ट्रायल चलाया जायेगा. दोषियों को पुलिस सख्त से सख्त सजा दिलायेगी.

निशांत कुमार तिवारी, एसपी, पूर्णिया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें