Advertisement
थाने में दारोगा ने गोली मार कर की खुदकुशी
आरा (भोजपुर) : जगदीशपुर अनुमंडल के धनगाई थाना परिसर में गुरुवार को एक दारोगा ने अपनी सर्विस रिवाल्वर से गोली मार कर खुदकुशी कर ली. मृत दारोगा बासुकी पासवान मूल रूप से भागलपुर जिले के अकबर नगर थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव निवासी बोकाल पासवान के पुत्र थे. बताया जा रहा है कि बासुकी पासवान […]
आरा (भोजपुर) : जगदीशपुर अनुमंडल के धनगाई थाना परिसर में गुरुवार को एक दारोगा ने अपनी सर्विस रिवाल्वर से गोली मार कर खुदकुशी कर ली. मृत दारोगा बासुकी पासवान मूल रूप से भागलपुर जिले के अकबर नगर थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव निवासी बोकाल पासवान के पुत्र थे. बताया जा रहा है कि बासुकी पासवान ने दो शादियां की थीं.
घटना की जानकारी मिलने के बाद दारोगा के परिजन भी आरा के लिए रवाना हुए. गुरुवार की सुबह बासुकी पासवान ने स्नान करने के बाद पूजा-पाठ किया और इसके बाद थाना परिसर के एक कमरे में जाकर अंदर से बंद कर लिया. इसके बाद उसने खुद को गोली मार ली. गोली की आवाज सुन कर थाना परिसर में मौजूद कर्मी कमरे की तरफ दौड़े. पुलिस के वरीय पदाधिकारियों के पहुंचने पर दरवाजा तोड़ कर दारोगा का शव बाहर निकाला गया. दारोगा बासुकी पासवान को बीते माह 25 अप्रैल को एसपी क्षत्रनील सिंह ने कार्य में शिथिलता को लेकर लाइन हाजिर किया था. 27 अप्रैल को पुलिस लाइन में योगदान देने के बाद 28 अप्रैल को केस का चार्ज देने धनगाई थाना गये हुए थे. वह काफी दिनों से तनाव में थे. बासुकी पासवान 27 अगस्त, 2007 से भोजपुर जिले में पदस्थापित थे.
वैशाली जिले से उनका तबादला हुआ था. भोजपुर में आने के बाद उन्होंने नवादा थाने में योगदान दिया था. इसके बाद बिहिया, चरपोखरी सहित कई थानों में रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement