पटना: लोकसभा चुनाव में काले धन के उपयोग और प्रत्याशियों के खर्च पर नजर रखने के लिए आयकर विभाग ने बिहार-झारखंड में 195 अधिकारियों की तैनाती की है. साथ ही पटना व रांची में नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया है, जिसने गुरुवार से 24 घंटे काम करना शुरू कर दिया है.
आयकर विभाग के महानिदेशक (अन्वेषण) उज्जवल चौधरी ने गुरुवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में नियंत्रण कक्षों के टॉल फ्री नंबर जारी किये. श्री चौधरी ने बताया कि बिहार-झारखंड में 65 अधिकारियों व 130 निरीक्षकों की तैनाती की गयी है.
इन्हें जिला स्तर पर तैनात किया गया है. ये जिला निर्वाचन पदाधिकारी व एसपी के संपर्क में रहेंगे. पहले विभाग के बाहरी अधिकारियों को यह जिम्मेवारी दी जाती थी, लेकिन इस बार केवल स्थानीय अधिकारियों को इस काम लगाया गया है, ताकि उन्हें स्थानीय स्तर पर खुफिया जानकारी आसानी से उपलब्ध हो सके. सभी जिलों में सड़क मार्गो पर नाकेबंदी कर वाहनों की जांच की जायेगी. अगर किसी वाहन में 50 हजार से अधिक नकदी पायी जाती है, तो इसकी सूचना तत्काल आयकर विभाग के अधिकारियों को दी जायेगी.
बैंकों से दस लाख से अधिक के हर ट्रांजेक्शन की जानकारी बैंक मैनेजर को तत्काल आयकर विभाग को देनी होगी. चुनाव के दौरान कैश मूवमेंट व पैसों के दुरुपयोग की जानकारी कोई भी व्यक्ति आयकर विभाग के टॉल फ्री व अन्य टेलीफोन नंबरों पर दे सकता है. जानकारी देनेवालों के नाम गुप्त रखे जायेंगे और उन्हें आयकर विभाग के नियमों के अनुसार इनाम भी दिया जायेगा.
होटलों पर होगी विशेष निगाह : आयकर विभाग ने सभी लोकसभा क्षेत्रों के होटलों व राजनीतिक गतिविधियों के केंद्रों पर खास चौकसी के इंतजाम किये हैं. इन होटलों में ठहरनेवाले लोगों के सामान की जांच की जायेगी. साथ ही राजनीतिक गतिविधियों के केंद्रों पर खुफिया एजेंसियों के लोगों की तैनाती की जायेगी, ताकि मतदातों के बीच पैसों की हनक दिखानेवालों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जा सके. इतना ही नहीं, पटना, गया व रांची एयरपोर्ट पर एयर इंटेलिजेंस यूनिट की तैनाती कर दी गयी है. यहां यात्रियों की तलाशी ली जायेगी. मौके पर आयकर विभाग के निदेशक (अन्वेषण) कुमार संजय भी मौजूद थे