Advertisement
निगरानी ने बीएसओ को घूस लेते किया गिरफ्तार
पीडीएस दुकानदार से आवंटन बढ़ाने के लिए मांगे थे पांच हजार रुपये नोखा : रोहतास जिले के नोखा से निगरानी की टीम ने बुधवार को एक बीएसओ (ब्लॉक सप्लाइ ऑफिसर) को घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया. बीएसओ सुनील दूबे पर जनवितरण प्रणाली (पीडीएस) की दुकान में गेहूं, चावल व केरोसिन का आवंटन बढ़ाने के […]
पीडीएस दुकानदार से आवंटन बढ़ाने के लिए मांगे थे पांच हजार रुपये
नोखा : रोहतास जिले के नोखा से निगरानी की टीम ने बुधवार को एक बीएसओ (ब्लॉक सप्लाइ ऑफिसर) को घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया. बीएसओ सुनील दूबे पर जनवितरण प्रणाली (पीडीएस) की दुकान में गेहूं, चावल व केरोसिन का आवंटन बढ़ाने के लिए एक दुकानदार से पांच हजार रुपये घूस लेने का आरोप है. श्री दूबे को निगरानी ने प्रखंड कार्यालय स्थित उनके कार्यालय कक्ष से गिरफ्तार किया व पटना लेकर चली गयी. इसकी पुष्टि निगरानी डीएसपी मुन्ना प्रसाद ने की. डीएसपी ने बताया कि इस संबंध में मठिया गांव के पीडीएस दुकानदार हरीश कुमार सिंह ने शिकायत की थी. इसके बाद मामले की जांच की गयी.
निगरानी इंस्पेक्टर भीम सिंह के सत्यापन के बाद बीएसओ द्वारा रिश्वत मांगने की पुष्टि हुई. टीम का गठन कर बीएसओ को पांच हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया. निगरानी की टीम में अशोक सिंह, अशोक झा, राम प्रताप सिंह व शैलेश कुमार शामिल थे. डीएसपी ने बताया कि सुनील दूबे को पटना स्थित निगरानी की अदालत में पेश किया जायेगा. रोहतास जिले में घूसखोरी के आरोप में पिछले 10 वर्षों में करीब 38 अफसर व कर्मचारी पकड़े जा चुके हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement