दरभंगा : मंदिर निर्माण का कार्य रोके जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने गुरुवार को कुशेश्वरस्थान थाने पर हमला बोल दिया. हाजत में बंद पंचायत समिति सदस्य रामचंद्र पासवान को ताला तोड़ निकाल लिया. इस दौरान थाने के उपस्कर को तहस-नहस कर दिया.
क्या है मामला : कुशेश्वरस्थान बाजार स्थित पुरानी दुर्गा मंदिर परिसर में राजा सल्हेश के मंदिर का जीर्णोद्धार रौता व बाजार के लोग करा रहे थे. इस जमीन को लेकर नागो पोद्दार ने एसडीओ को आवेदन देकर अवैध निर्माण का आरोप लगाया था. वह हाइकोर्ट के कागजात दिखाते हुए अपनी जमीन बता रहे थे. वहीं, दूसरे पक्ष का कहना है कि 1992 में ही पंचायत में लिये गये निर्णय के आलोक में थाना ने इसका सीमांकन कर चहारदीवारी दिलवा दी थी. नागो पोद्दार की शिकायत पर गुरुवार को एसडीओ शैलेंद्र भारती मंदिर परिसर पहुंच और निर्माण पर रोक लगा दी.