22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यवसायी के मुंशी की हत्या कर एक लाख लूटे

बक्सर. नगर थाने के जहाज घाट के पास गुरुवार की दोपहर अपराधियों ने सुपारी व्यवसायी के मुंशी को गोली मार कर एक लाख से अधिक रुपये लूट लिये. घटना के बाद तीनों अपराधी आराम से हथियार लहराते हुए भाग गये. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि जख्मी मुंशी को पहले सदर अस्पताल में भरती कराया गया. […]

बक्सर.
नगर थाने के जहाज घाट के पास गुरुवार की दोपहर अपराधियों ने सुपारी व्यवसायी के मुंशी को गोली मार कर एक लाख से अधिक रुपये लूट लिये. घटना के बाद तीनों अपराधी आराम से हथियार लहराते हुए भाग गये.
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि जख्मी मुंशी को पहले सदर अस्पताल में भरती कराया गया. बाद में उसे बीएचयू रेफर किया गया. बनारस ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गयी. सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की. इस मामले में पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया है.पुलिस के अनुसार, उत्तरप्रदेश के गाजीपुर स्थित राजागंज के सुपारी व्यवसायी यहां मोहन राम मुंशी था. गाजीपुर से सुपारी की खेप बक्सर के पान व्यवसायियों तक भेजी जाती थी. फिर बाद में मोहन पैसे की वसूली करता था. वह उत्तरप्रदेश के भरौली से नाव से बक्सर जहाज घाट उतरा. दिन में व्यवसायियों के यहां से वसूली कर दोपहर में वह वापस जाने के लिए जहाज घाट पहुंचा.एक पान व्यवसायी ने बताया कि उसने 30 हजार रुपये मुंशी को दिये थे. इस तरह आधा दर्जन दुकानदारों से मुंशी ने वसूली की थी. बैग में रुपये लेकर मुंशी नाव के इंतजार में जहाज घाट पर बैठा था, तभी हथियारबंद तीन अपराधी पहुंचे और उसे गोली मारकर रुपयों का बैग लेकर फरार हो गये. गोली उसके छाती और पेट में लगी थी. घटना के बाद जहाज घाट पर भगदड़ मच गयी. लगभग आधे घंटे तक मुंशी जख्मी हालत में घाट पर पड़ा रहा. बाद में मौके पर नगर थानाध्यक्ष राजबिंदु प्रसाद सशस्त्र बल के साथ पहुंचे और मुंशी को अस्पताल भेजा. डीएसपी सुनील कुमार सदर अस्पताल पहुंच कर मामले की जांच की. हालांकि, मुंशी के बेहोश रहने के कारण पुलिस को कुछ खास सुराग नहीं मिल पाया. पुलिस के अनुसार, बनारस ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गयी. इस बीच एसपी बाबूराम ने बताया कि मुंशी से कितने की लूट हुई है यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. मामले की जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें