21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कालेधन पर आयकर विभाग की कड़ी नजर, 195 कर्मी तैनात

पटना: लोकसभा चुनाव में बिहार और झारखंड में कालेधन, अवैध नकदी और अन्य मूल्यवान वस्तुओं के इस्तेमाल पर आयकर विभाग की कडी नजर रहेगी और इसके लिए अन्वेषण विंग का गठन कर उसमें 65 अधिकारियों और 130 निरीक्षकों की तैनाती की जाएगी. आयकर विभाग के महानिदेशक :अन्वेषण: उज्जवल चौधरी ने आज बताया कि आसन्न लोकसभा […]

पटना: लोकसभा चुनाव में बिहार और झारखंड में कालेधन, अवैध नकदी और अन्य मूल्यवान वस्तुओं के इस्तेमाल पर आयकर विभाग की कडी नजर रहेगी और इसके लिए अन्वेषण विंग का गठन कर उसमें 65 अधिकारियों और 130 निरीक्षकों की तैनाती की जाएगी.

आयकर विभाग के महानिदेशक :अन्वेषण: उज्जवल चौधरी ने आज बताया कि आसन्न लोकसभा चुनाव में कालेधन, अवैध नकदी और अन्य मूल्यवान वस्तुओं के इस्तेमाल पर दिन-रात नजर रखने के लिए पटना और रांची में टॉल फ्री नंबर के साथ एक-एक निगरानी केंद्र की स्थापना की गयी है. उन्होंने बताया कि पटना स्थित नियंत्रण कक्ष का टॉल फ्री नंबर 18003456349 तथा 0612-2504250 एवं फैक्स नंबर 0612-2504251 है जबकि रांची स्थित नियंत्रण कक्ष का टॅाल फ्री नंबर 18003456547 तथा 0651-2332408 एवं फैक्स नंबर 0651-2332406 है.

चौधरी ने बताया कि पटना, गया और रांची हवाई अड्डा पर एक-एक हवाई आसूचना इकाई ने काम करना शुरु कर दिया है जो कि हेलिकॅाप्टर सहित अन्य हवाई उडानों के यात्रियों पर नजर रखेगा.उन्होंने बताया कि आयकर विभाग की टीम 2014 के आम चुनाव के दौरान प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में नकदी लाने-ले जाने, राशि के दुरुपयोग तथा चुनावी खर्च पर नजर रखने के लिए बिहार के सभी 40 लोकसभा क्षेत्रों में एक उपायुक्त स्तर के अधिकारी तथा निरीक्षकों की तैनाती की जाएगी.चौधरी ने बताया कि बिहार से सटे भारत-नेपाल की खुली सीमा पर अन्य एजेंसियों की मदद से नजर रखी जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें