किशनगंज : बिहार के किशनगंज जिला के नगर थाना अंतर्गत हलीम चौक के समीप आज देर शाम एक कब्रिस्तान में पुलिस ने छापामारी करके तीन तस्करों को गिरफ्तार कर 600 ग्राम अवैध मादक पदार्थ ब्राउन सुगर बरामद किया. पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों के नाम नर्जुल इस्लाम, संजय गोस्वामी और मोहम्मद शमीम हैं.
नर्जुल और संजय पश्चिम बंगाल के करमदीघी क्षेत्र के और शमीम पूर्णिया जिले के महेषी थाना क्षेत्र का रहने वाला है. मनोज ने कहा कि जब्त ब्राउन सुगर की कीमत करीब 70 लाख रुपये है. पुलिस गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ कर रही है.