विशेष राज्य का दर्जा नहीं रोजगार चाहिए
बक्सर. एक ओर जहां चुनावी माहौल के बीच बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग जोरों पर है. वहीं, बक्सर के एक युवक ने अपने बदन पर रोजगार का तख्ती लगा कर लोगों को हैरत में डाल दिया है. समाहरणालय सहित आसपास के इलाकों में चक्कर लगा रहा युवक लोगों के बीच चर्चा का विषय बना रहा. सदर प्रखंड के कमरपुर गांव निवासी हरिनारायण राम का पुत्र राजेश कुमार बेरोजगारी की मार से इस कदर परेशान हो गया कि अब उसे जीवन से संघर्ष करने की उम्मीद टूटती नजर आयी. इंटर तक शिक्षा प्राप्त करने के बाद राजेश रोजगार की तलाश में भटकता रहा लेकिन उसे रोजगार नहीं मिल पाया. परिवार का पेट भरने के लिए राजेश ने मजदूरी करना शुरू किया लेकिन मजदूरी से परिवार का परवरिश करना उसके लिए चुनौती बनता गया. पत्नी और पांच बच्चों के कुनबे को संभाल पाने में लाचार राजेश अंतत: रोजगार पाने के लिए यह नया तरीका इजाद किया. राजेश बदन पर अपने सभी प्रमाण पत्र के साथ यह स्लोगन लगाया कि मुङो दर्जा नहीं नौकरी चाहिए. राजेश तख्ती लगाये शहर में घूम रहा था. कई लोग उसे मानसिक रूप से विक्षिप्त समझ रहे थे तो कई उसकी बेबसी पर दो शब्द कह कर आगे बढ़ जा रहे थे.कई लोगों ने अपनी टिप्पणी दी कि सिर्फ राजेश ही नहीं समाज के कई युवक इस भ्रष्ट व्यवस्था के कारण हर दिन जीवन से संघर्ष कर रहे हैं.