Advertisement
महिला के अवैध संबंध-कलह से तंग पति-बेटी-दामाद ने रची साजिश, नींद की गोली देकर काटा, शव के किये टुकड़े-टुकड़े
पटना : तीन जगहों पर फेंकी गयी महिला की लाश गीता (45) की थी. वह सचिवालय कर्मी उमेश कांत चौधरी की पत्नी थी. गीता की हत्या अवैध संबंध के कारण हुई थी. गीता के पति, बेटी और दामाद सब उससे पीछा छुड़ाना चाहते थे. पति उमेश ने पहले अपना गांव छोड़ा, फिर ससुराल में बस […]
पटना : तीन जगहों पर फेंकी गयी महिला की लाश गीता (45) की थी. वह सचिवालय कर्मी उमेश कांत चौधरी की पत्नी थी. गीता की हत्या अवैध संबंध के कारण हुई थी. गीता के पति, बेटी और दामाद सब उससे पीछा छुड़ाना चाहते थे. पति उमेश ने पहले अपना गांव छोड़ा, फिर ससुराल में बस गये. लेकिन, पत्नी से पीछा नहीं छूटा. अब वह अपनी शादीशुदा बेटी पूनम के घर में रहते थे. वहीं, गीता बेटी के घर जाती और अपने पति से लड़ाई कर वेतन के पैसे में हिस्सा मांगती थी. पैसे लेकर वहां से चली जाती थी. इस हरकत से तंग आकर उमेश, उसके दामाद रंजन कुमार व बेटी पूनम ने एक साजिश रची और गीता को रास्ते से हटा दिया.
ऐसे हुआ खुलासा
जक्कनुपर में पटना-गया रेलखंड पर जहां महिला की लाश मिली थी. वहीं, बगल में गड़ासा और लोहा काटने वाली आरी भी एक फ्लैक्स में बंधी हुई मिली थी. पुलिस ने फ्लैक्स को खोला, तो उस पर लिखा था फ्रेंडस ऑफ कुसुमपुर. यह फ्लैक्स सरस्वती पूजा के लिए बनवाया गया था. इस तरह से पुलिस कुसुमपुर तक पहुंच गयी. यहां से रंजन की पत्नी पूनम को हिरासत में लिया गया. फिर अरमान मियां को पकड़ा गया. पूछताछ में सारे भेद खुल गये. पुलिस ने हत्या में शामिल पूनम, उसके पिता उमेश और राजेश को पकड़ लिया है. जबकि, रंजन फरार है.
ऐसे दिया गया क्रूर हत्या को अंजाम : पूनम ने अपनी मां गीता को घर बुलाया. 17 अप्रैल की सुबह उसकी मां परसा बाजार के कुसुमपुर में बेटी के घर पहुंची. बेटी ने चिकेन-चावल बनाया. पति और पिता के कहे अनुसार पूनम ने खाने में नींद की 10 गोली मिला दी.
गीता बेहोश हो गयी. रंजन कुमार ने अपनी पत्नी और ससुर को खाजेकलां भेज दिया और वहां से अपने दोस्त राजेश कुमार को बुला लिया. रंजन ने अपनी सास की हत्या की प्लानिंग राजेश को बतायी और मदद को कहा. राजेश को उसने 20 हजार रुपये में हायर कर लिया. दोनों ने रात का इंतजार किया. देर रात गीता को होश आया, उसे कुछ गड़बड़ लगा, तो उसने अरमान मियां को फोन किया. इस बीच रंजन और राजेश ने उसका गला दबा दिया और उसे घर में ही एक चौकी पर रख गड़ासे से गला काट दिया. खून घर में नहीं फैले, इसलिए एक बड़ा टब रख दिया. टब में खून जमा होने के बाद में उसे बाथरूम में फेंक दिया गया. फिर लाश के कई टुकड़े कर दिये गये. दो बैगों में हाथ और पैर वाला हिस्सा रख कर दोनों पटना-गया पैसेंजर में रख दिये और पुनपुन में उतर गये. फिर अन्य टुकड़ों को दो स्थानों पर फेंक दिया गया.
ऐसे बने थे गीता और अरमान मियां में अवैध संबंध
मसौढ़ी की रहनेवाली गीता देवी की शादी शाहपुर थाना क्षेत्र के जमशोर में उमेश कांत चौधरी से हुई थी. उमेश कांत सचिवालय में भवन निर्माण विभाग में ड्राफ्ट मैन हैं. उमेश कांत पैर से दिव्यांग है. शादी के कुछ साल बाद गीता का ससुराल में ही रहनेवाले पड़ोसी अरमान मियां से संपर्क हुआ. धीरे-धीरे दोनों में रिश्ते गहरे हो गये. पूरे गांव के सामने उमेश और उनके बच्चे मजाक बन गये. गीता की ये हरकत पति और बच्चों के दिल में टिस देती थी, जो धीरे-धीरे नासूर बन गयी. उमेश ने गीता को बहुत समझाने का प्रयास किया, लेकिन जब पानी सिर के ऊपर हो गया, तो उसे गांव ही छोड़ना पड़ा.
गीता को लेकर मसौढ़ी में रहने लगे थे उमेश
उमेश ने गीता के अवैध संबंध के चलते गांव छोड़ दिया. वह मसौढ़ी में गीता के मायके में चला आया. यहीं पर गीता और बच्चों के साथ रहने लगा. इस बीच बड़े बेटे को बैंक में नौकरी मिल गयी और वह चुनार चला गया. बेटी पूनम की खाजेकलां में रंजन कुमार से शादी हो गयी. छोटी बेटी को उसने पढ़ाई के लिए परिवार से दूर कर दिया. लेकिन, यहां भी गीता में बदलाव नहीं आया. वह अरमान से मिलने जमशोर जाती थी. काफी विवाद हुआ, लेकिन गीता ने अरमान को नहीं छोड़ा.
टुकड़ों में मिली थी लाश
18 को गया स्टेशन के पास गया-पैसेंजर ट्रेन में दो बैगों में महिला के दो पैर व दो हाथ बरामद हुए थे
20 को जक्कनपुर के पटना-गया रेलखंड पर गुमटी के पास महिला का कटा हुआ सिर, धारदार हथियार फ्लैक्स में बंधा हुआ नाले से बरामद
20 को ही परसा बाजार के कुसुमपुर में महिला की कमर से लेकर घुटने तक का हिस्सा एक नाले से बरामद
ये हुए गिरफ्तार
राजेश कुमार, निवासी, खाजेकलां
पूनम देवी, पति रंजन कुमार, निवासी, चरखास्कूल के पास खाजेकलां, वर्तमान पता, कुसुमपुर नथुपुर, परसा बाजार
उमेश कांत चौधरी, निवासी, तारेगना डीह, मसौढ़ी
उमेश अपनी शादीशुदा बेटी पूनम के यहां रहने लगे : उमेश कांत चौधरी ने मसौढ़ी भी छोड़ दिया. वह अपनी बेटी पूनम और दामाद रंजन कुमार के घर आ गये. जेनेरेटर मिस्त्री का काम करनेवाला रंजन खाजेकलां से आकर परसा बाजार थाना क्षेत्र के कुसुमपुर में रहता था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement