हरियाणा के अलावा यूपी और झारखंड से शराब की बड़ी खेप लायी जा रही है. पटना के ग्रामीण इलाकों में शराब को स्टोर किया जा रहा है. यहां से लग्जरी गाड़ियों व दो पहिया वाहनों से होम डिलिवरी की जाती है. इस धंधे से जुड़े लोग काफी माेटा पैसा कमा रहे हैं. पुलिस को कुछ जगहों की जानकारी मिली है. इनमें पालीगंज, मनेर, विक्रम, दानापुर, फुलवारी शरीफ, बाइपस और फतुहा हैं.
Advertisement
पिकअप वैन व कार भी बरामद अंगरेजी शराब के 140 कार्टन बरामद, एक धराया
पटना. हरियाणा से शराब की खेप लाने का क्रम जारी है. पटना पुलिस ने मनेर थाना क्षेत्र के दयालचक गांव से भारी मात्रा में शराब बरामद की है. शराब पिकअप वैन पर लदी हुई थी, कुल 140 कार्टन अंगरेजी शराब बरामद हुई है. इस दौरान शैलू कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. शैलू शराब […]
पटना. हरियाणा से शराब की खेप लाने का क्रम जारी है. पटना पुलिस ने मनेर थाना क्षेत्र के दयालचक गांव से भारी मात्रा में शराब बरामद की है. शराब पिकअप वैन पर लदी हुई थी, कुल 140 कार्टन अंगरेजी शराब बरामद हुई है. इस दौरान शैलू कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. शैलू शराब की होम डिलिवरी करता था. उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस के मुताबिक बाहर से शराब लाने के बाद शहर में सप्लाइ की तैयारी थी. पुलिस ने एक कार भी बरामद की है, जिससे शराब की सप्लाइ की जा रही थी. कार में बैठे दो सप्लायर फरार हो गये हैं. पुलिस
उनकी तलाश कर रही है.
होटल, लॉज में हो रही है शराब की सप्लाइ: पुलिस ने गिरफ्तार शैलू के पास से एक लिस्ट बरामद की है. दरअसल यह डिमांड लिस्ट है. पटना के कुछ होटल मैनेजर व लॉज मालिकों के नंबर भी मिले हैं. पुलिस इसकी पड़ताल कर रही है और इन लोगों से पूछताछ करेगी.
यूपी, झारखंड से भी लायी जा रही है शराब : बिहार में शराबबंदी के बाद शराब की सप्लाइ तेज हाे गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement