हादसे में कंकड़बाग निवासी गुरु दयाल राय का 19 वर्षीय पुत्र चिंटू कुमार व शाहपुर निवासी इंद्रदेव साव का 21 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार की मौत घटनास्थल पर हो गयी, जबकि विशाल व विकास जख्मी हो गये. मृतक चिंटू के चाचा सुजीत कुमार ने बताया कि खेमनीचक में चिंटू के दोस्त सोनू के यहां शादी समारोह था. वर-वधू के स्वागत समारोह के बाद सुबह लगभग साढ़े चार बजे एनएच पर स्थित पेट्रोल पंप में बाइक में पेट्रोल डलवाने के लिए चारों निकले थे. तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे चिंटू व चंदन की मौत हो गयी.
Advertisement
NH पर हादसा: एक ही बाइक पर सवार थे 4 युवक, बेलगाम ट्रक ने ली दो की जान
पटना सिटी: अगमकुआं थाना क्षेत्र के एनएच पर नंदलाल छपरा के समीप शनिवार की अहले सुबह बेलगाम ट्रक ने एक बाइक पर सवार चार युवकों को रौंद दिया, जिसमें दो की मृत्यु घटनास्थल पर हो गयी, जबकि दो को निजी उपचार केंद्र में भरती कराया गया है. हालांकि, घटना के बाद चालक ट्रक लेकर भागने […]
पटना सिटी: अगमकुआं थाना क्षेत्र के एनएच पर नंदलाल छपरा के समीप शनिवार की अहले सुबह बेलगाम ट्रक ने एक बाइक पर सवार चार युवकों को रौंद दिया, जिसमें दो की मृत्यु घटनास्थल पर हो गयी, जबकि दो को निजी उपचार केंद्र में भरती कराया गया है. हालांकि, घटना के बाद चालक ट्रक लेकर भागने में सफल रहा. जख्मी के बयान पर यातायात थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस ने दोनों शवों का नालंदा मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया.
जख्मी दोस्तों ने बताया कि बाइक चंदन चला रहा था. इधर, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों का पंचनामा करा पोस्टमार्टम के लिए भेजा. जख्मी दोनों युवकों को स्थानीय लोग निजी उपचार केंद्र ले गये. यातायात थानाध्यक्ष रवींद्र राम ने बताया कि विशाल के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस मामले में जांच -पड़ताल कर रही है.
ऑटोचालक था चंदन, डीजे बजाते हैं दोनों जख्मी
मृतक चिंटू के चाचा ने बताया कि चंदन ऑटोचालक था. चिंटू 12वीं में पढ़ाई करने के साथ प्राइवेट काम करता था, जबकि विशाल व विकास डीजे बजाने में आॅपरेटर का काम करते हैं. चाचा के अनुसार चिंटू के तीन भाई हैं. इनमें चिंटू दूसरा थ. चंदन दो भाई था. इनमें चंदन बड़ा था. परिजनों ने बताया कि अहले सुबह घटी घटना के बाद जख्मी दोस्तों ने सूचना दी. इसके बाद परिवार के लोग वहां पहुंचे. स्थानीय लोगों का कहना है कि वाहनों की गति सीमा निर्धारित नहीं होने की स्थिति में अक्सर ऐसी घटनाएं घटती हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement