जमुई : राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद आयोजित दक्षता परीक्षा में दो बार फेल हुए 49 शिक्षकों को सेवामुक्त कर दिया गया है. उक्त बातों की जानकारी डीइओ बीएन झा ने दी. साथ ही इन्होंने बताया कि प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने पत्र के माध्यम से अनुत्तीर्ण होने वाले शिक्षकों की सूची जारी की है और निदेशक के पत्र के आलोक में दक्षता परीक्षा में अनुत्तीर्ण प्रारंभिक विद्यालय के 49 नियोजित शिक्षकों को नियमावली के अनुसार हटाने की कार्रवाई की जा रही है.
डीइओ ने बताया कि नियोजन इकाई को इन शिक्षकों को अविलंब सेवामुक्त करने व वेतन भुगतान पर रोक लगाने का आदेश दिया गया है. अनुत्तीर्ण हुए इन 49 शिक्षकों में चकाई प्रखंड के नौ विद्यालयों में पदस्थापित शिक्षक भी हैं.