Advertisement
छात्रा का एटीएम कार्ड बदला, उड़ाये 87 हजार
पटना : एटीएम मशीन के बाहर इन दिनों राजधानी में एक गिरोह सक्रिय हो गया है. गिरोह के दो सदस्यों ने मैनपुरा में एक छात्रा को निशाना बनाया. मैनपुरा में एसबीआइ की एटीएम से छात्रा की ओर से पैसा निकासी के बाद दोनों ने उसका एटीएम कार्ड धोखे से बदल लिया. छात्रा जब घर पहुंची, […]
पटना : एटीएम मशीन के बाहर इन दिनों राजधानी में एक गिरोह सक्रिय हो गया है. गिरोह के दो सदस्यों ने मैनपुरा में एक छात्रा को निशाना बनाया. मैनपुरा में एसबीआइ की एटीएम से छात्रा की ओर से पैसा निकासी के बाद दोनों ने उसका एटीएम कार्ड धोखे से बदल लिया. छात्रा जब घर पहुंची, तो उसके मोबाइल पर चार मैसेज आये. दो मैसेज ऑनलाइन शॉपिंग की और दो नकद निकासी की. कुल 87,687 रुपये की निकासी की गयी है. छात्रा ने इसके बाद पाटलिपुत्र थाने में केस दर्ज कराया और एटीएम काे लॉक कराया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
पहले 500 रुपये निकाल कर चेक किया बैलेंस और फिर खंगाल दिया एकाउंट : एटीएम कार्ड बदलने के बाद खाते का बैलेंस जानने के लिए दोनों ने पहले 500 की निकासी की. बैलेंस की जानकारी होने के बाद दोबारा 38,000 रुपये निकाल लिये. फिर दोनों ब्रांडेड शू के शोरूम में पहुंचे और क्रमश: 20, 697 और 28, 490 रुपये की खरीददारी की.
कुल 87, 687 रुपये की चपत लगा कर एकाउंट को खाली कर दिया. यहां बता दें कि बैंक एकाउंट और एटीएम छात्रा की मां सरिता देवी के नाम से हैं. बैंक एकाउंट एसबीआइ की राजपुर, रोहतास शाखा में है. छात्रा ने केस दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ऐसे हुई घटना
रोहतास जिले के राजपुर की रहनेवाली छात्रा विक्की कुमारी पटना के मैनपुरा में विशाल बजरंग बली मंदिर के पास मकान नंबर-20 में रहती है. यहां वह पढ़ाई करती है. शाम को करीब 6.30 बजे वह मैनपुरा में ही एसबीआइ की एटीएम से पैसा निकालने गयी थी. इस दौरान उसने 1500 की निकासी की. निकासी के दौरान एटीएम के बाहर मौजूद दो लड़कों ने उसका पासवर्ड देख लिया, जब छात्रा बाहर निकली, तो दोनों ने उसके कार्ड को अपना बताया और उसे लेकर छात्रा को दूसरा कार्ड दे दिया, जब छात्रा घर पहुंची, तब उसके मोबाइल फोन पर पैसे निकासी की सूचना आने लगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement