Advertisement
नक्सलियों ने मुखबिरी का आरोप लगा कर युवक को मार डाला
प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने पुलिस की मुखबिरी करने के आरोप में एक युवक की हत्या कर दी. घटनास्थल पर एक हस्तलिखित परचा छोड़ कर संगठन ने इसकी जिम्मेवारी ली है. परचे में उक्त युवक को एसपीओ (स्पेशल पुलिस अफसर) बताते हुए उस पर पुलिस की मुखबिरी का आरोप लगाया गया है. हालांकि, पुलिस […]
प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने पुलिस की मुखबिरी करने के आरोप में एक युवक की हत्या कर दी. घटनास्थल पर एक हस्तलिखित परचा छोड़ कर संगठन ने इसकी जिम्मेवारी ली है. परचे में उक्त युवक को एसपीओ (स्पेशल पुलिस अफसर) बताते हुए उस पर पुलिस की मुखबिरी का आरोप लगाया गया है. हालांकि, पुलिस ने उसे एसपीओ मानने से इनकार किया. रविवार की अहले सुबह नक्सलग्रस्त लुटुआ थाना क्षेत्र के लहंगस्थान से पुलिस ने उक्त युवक का शव बरामद किया. उसकी पहचान गया जिले के ही बांकेबाजार थानाक्षेत्र स्थित बलथरवा गांव निवासी सरयू साव के पुत्र छोटू साव के रूप में की गयी.
इधर, घटना की सूचना पाकर लुटुआ थानाध्यक्ष नीलकमल अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक एसपीओ नहीं था, बल्कि बलथरवा गांव का एक साधारण युवक था. शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल, गया भेजने से पहले कुछ समय के लिए बांकेबाजार थाने के पास शव वाहन को रोका गया.पहले से ही इंतजार कर रहे परिजन व ग्रामीण शव देखते ही दहाड़ मार कर रोने लगे व पुलिस को भला-बुरा कहते हुए सड़क जाम की स्थिति पैदा कर दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement