औरंगाबाद : औरंगाबाद पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के दो एरिया कमांडर सहित चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. सोमवार को प्रेसवार्ता में एसपी उपेंद्र शर्मा ने बताया कि नक्सली देवीलाल यादव व जमादार यादव एरिया कमांडर हैं, जबकि दुलारचंद यादव व मधेश्वर यादव हार्डकोर नक्सली हैं. उन्होंने बताया कि सबसे पहले नक्सली जमादार यादव को हिच्छन बिगहा गांव से गिरफ्तार किया गया. उसकी निशानदेही पर तीन अन्य नक्सलियों को हसपुरा से गिरफ्तार किया गया.
नक्सलियों के पास से एक देसी कारबाइन, तीन कारतूस, लेवी के 16 हजार रुपये बरामद किये गये. इनकी निशानदेही पर चाल्हो जोन से पांच डेटोनेटर, दो केन बम, तीन अर्धनिर्मित केन बम, आइडी बनाने वाला विस्फोटक, बारूद, गन पाउडर, डालडा के दो खाली डिब्बे, तीन बंडल तार, मोबाइल व नक्सली साहित्य बरामद किये गये हैं.