औरंगाबाद : बिहार के औरंगाबाद जिले में अलग-अलग स्थानों पर आज पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के एक स्वयंभू एरिया कमांडर सहित चार माओवादियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधीक्षक उपेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि खुदवां थाना क्षेत्र में पुलिस ने छापेमारी कर भाकपा माओवादी के स्वयंभू एरिया कमांडर देवीलाल यादव एवं दो अन्य हार्डकोर माओवादियों दुलारचंद्र यादव एवं मधेशर यादव को एक देशी स्टेनगन, तीन कारतूस तथा लेवी के रुप में वसूले गये 16 हजार रुपये नकद जब्त किए.
उन्होंने बताया कि वहीं दाउदनगर थाना अंतर्गत हिक्षणबिगहा गांव में आज पुलिस ने छापामारी कर भाकपा माओवादी सदस्य जमादार यादव को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर तलैया थाना अंतर्गत चालो पहाड से भारी मात्र में जिलेटिन रॉड, गन पाउडर, दो केन बम, फ्यूज वायर, बैटरी एवं बम बनाने के उपकरण बरामद किये. शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादी कई नक्सली वारदाताओं में वांछित थे.