भोरे (गोपालगंज). कहते हैं कि मां की ममता और दूध के कर्ज से बड़ा कोई चीज नहीं होता. अपने बेटे के इंतजार में आंखें बिछाये बैठी मां की ममता से खेलनेवाले दो युवकों को ग्रामीणों ने धर दबोचा और उसकी जम कर पिटाई करते हुए पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस दोनों से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है. बताते चलें कि भोरे थाना क्षेत्र के हरदिया गांव निवासी विनोद गुप्ता का पुत्र सोनू कुमार कई वर्ष पूर्व पिता के डांटने पर घर छोड़ कर फरार हो गया था. परिजनों ने सोनू की काफी तलाश की, लेकिन कहीं कोई पता नहीं चल सका. इधर सोनू की मां पूनम देवी की स्थिति बिगड़ती चली गयी. पांच वर्ष पूर्व हरदिया गांव में दो युवक योगी के वेश में पहुंचे, जिनमें से एक युवक ने अपने को पूनम का बेटा बताया. बेटे के वापस लौटने की खुशी में घर में जश्न भी मनाया गया. कुछ दिनों तक वहां रहने के बाद सोनू बन कर आये युवक ने अपने कथित मां से 35 हजार रुपये नकद ले लिये और कुछ ही दिनों बाद वापस आने बात कह कर चले गये. पांच साल बाद यानी 9 मार्च, 2014 को पुन: वही दोनों युवक योगी के वेश में ही पुन: विनोद गुप्ता के घर पहुंचे. ग्रामीणों को शक हुआ, तो ग्रामीणों ने सोनू की बचपन की बातें उनसे पूछनी शुरू कर दी. कुछ ही देर में दोनों युवकों की पोल खुल गयी और ग्रामीणों ने उनकी जम कर पिटाई करते हुए पुलिस के हवाले कर दिया. गिरफ्तार युवक यूपी के गोंडा जिले के टिकरिया गांव निवासी अक्कु योगी एवं श्रवल गोसाई बताये गये हैं, जिन्हें पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया.
BREAKING NEWS
बेटा बन कर युवकों ने ठगे रुपये, ग्रामीणों ने कर दी पिटाई
भोरे (गोपालगंज). कहते हैं कि मां की ममता और दूध के कर्ज से बड़ा कोई चीज नहीं होता. अपने बेटे के इंतजार में आंखें बिछाये बैठी मां की ममता से खेलनेवाले दो युवकों को ग्रामीणों ने धर दबोचा और उसकी जम कर पिटाई करते हुए पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस दोनों से पूछताछ के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement