रविवार को गांधी शिल्प बाजार के तीसरे दिन लगभग स्टॉल्स पर भारी भीड़ रही. विकास आयुक्त द्वारा प्रायोजित और कस्तुरता महिला विकास कल्याण समिति द्वारा आयोजित इस बाजार में विभिन्न राज्यों के 150 कलाकारों के स्टॉल्स लगे हैं.
मुख्य आकर्षण भदोही की कालीन और सहारनपुर के लकड़ी के फर्नीचर हैं. मेले में 100 रुपये से लेकर 50 हजार रुपये तक की कालीन और फर्नीचर उपलब्ध हैं. इसके अलावा मेले में लोगों को टेराकोटा काफी आकर्षित कर रहा है. यहां मूर्तियां, स्टैच्यू, स्टैंड, टेबल और झालर मौजूद हैं. इनकी कीमत 400 रुपये से लेकर 6 हजार रुपये तक है.
घर में आनेवाले के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए फ्री डेंटल चेक अप की व्यवस्था है. यह व्यवस्था किशोर डेंटल क्लिनिक के डॉ अमिता किशोर द्वारा करवायी जा रही है. शॉपिंग के साथ-साथ मेले में बच्चों के लिए झूले का भी इंतजाम किया गया है. बिग मिक्की माउस, मिनी टोरा-टोरा आदि झूलों पर बच्चे चढ़ कर खूब एन्ज्वॉय कर रहे थे.