पटना : राज ठाकरे की पार्टी द्वारा भाजपा के समर्थन पर विपक्षी दलों के हमले के जवाब में भाजपा विधानमंडल दल के नेता सुशील मोदी ने कहा कि बिहारी स्वाभिमान की बात करनेवाले नीतीश कुमार ने 2012 में मुंबई में ‘बिहार दिवस’ कार्यक्रम में भाग लेने के लिए राज ठाकरे के समक्ष घुटने टेके थे. राज ठाकरे द्वारा बिहार दिवस कार्यक्रम का विरोध किये जाने पर सीएम ने उनसे फोन पर बात की और मुंबई आने की अनुमति ली. यही नहीं, अपना दूत भेज कर ठाकरे का मान-मनौव्वल किया.
ठाकरे की शर्त पर कि मंच पर मुख्यमंत्री के अलावा और कोई नहीं रहेगा और कोई राजनीतिक भाषण नहीं होगा, को स्वीकार कर वे वहां गये थे. उस समय बिहारी स्वाभिमान क्यों नहीं जागा था? मोदी ने स्पष्ट किया कि भाजपा के साथ मनसे का कोई गंठबंधन नहीं हुआ है. महाराष्ट्र में तो वर्षो से शिवसेना व भाजपा का गंठबंधन है. यह गंठबंधन तब भी था, जब नीतीश कुमार भाजपा नेतृत्ववाली केंद्र सरकार में मंत्री थे. उनके साथ शिवसेना के लोग भी थे.