21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक के धक्के से वृद्ध की मौत, सड़क जाम

संवाददाता, हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र के हाजीपुर- मुजफ्फरपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर दौलतपुर के समीप सड़क पार करते समय मोटरसाइकिल की ठोकर से एक वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी मौत इलाज के दौरान हो गयी. मौत के बाद गुस्साये लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर विरोध किया. इससे लगभग तीन घंटे तक आवागमन […]

संवाददाता, हाजीपुर
सदर थाना क्षेत्र के हाजीपुर- मुजफ्फरपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर दौलतपुर के समीप सड़क पार करते समय मोटरसाइकिल की ठोकर से एक वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी मौत इलाज के दौरान हो गयी. मौत के बाद गुस्साये लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर विरोध किया. इससे लगभग तीन घंटे तक आवागमन ठप रहा. ग्रामीण मृतक के परिजनों को आर्थिक मदद की मांग कर रहे थे. जानकारी के अनुसार, दौलपुर निवासी पांचु चौधरी गांव के समीप ही सड़क पार कर रहा था. इस दौरान तेज गति से हाजीपुर से मुजफ्फरपुर के लिए जा रही एक बाइक की चपेट में आने से पांचु घायल हो गया.
उधर, बाइक छोड़ कर युवक फरार हो गया. ग्रामीणों ने पांचु को नर्सिग होम में भरती कराया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर शव रख कर जाम लगा दिया. इसके कारण सड़क की दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी. तीन घंटे तक आवागमन ठप रहने के बाद सदर थानाध्यक्ष अमानुल्लाह के पहल पर ग्रामीणों ने प्रदर्शन समाप्त किया. ग्रामीण मृतक के परिजनों के लिए आर्थिक मदद की मांग कर रहे थे. थानाध्यक्ष ने लोगों की मांगों से शासन व प्रशासन को अवगत करा देने के आश्वासन के साथ आंदोलन समाप्त कराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें